- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शराब तस्करी मामले में दो दिन की...
शराब तस्करी मामले में दो दिन की रिमांड पर दोनों आरोपी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अदालत ने 15 लाख की स्कॉच (महंगी शराब) के साथ पकड़े गए मंगलम ट्रेडर्स के दो नौकर सुभाष वटी (50) बर्डी व भोजराज रघटाटे (50), हुडकेश्वर निवासी को शनिवार को दो दिन की रिमांड पर भेज दिया है। मंगलम ट्रेडर्स का मालिक शराब माफिया राजीव जायस्वाल नागपुर से बाहर है। स्टेट एक्साइज विभाग आरोपी जायस्वाल को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है।
यह है मामला
याद रहे स्टेट एक्साइज नागपुर ने 31 दिसंबर को सीताबर्डी शनि मंदिर के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान मंगलम ट्रेडर्स पर छापा मारकर मध्य प्रदेश में बनी स्कॉच पकड़ी थी। इलेक्ट्रॉनिक्स के उपकरण जिन बक्सों में रखे जाते हैं, उसमें स्कॉच की बोतलें छिपाकर रखी गई थीं। यहां से 20 पेटी स्कॉच जब्त करने के बाद वर्धा रोड नवजीवन कालोनी स्थित मंगलम ट्रेडर्स के मालिक शराब माफिया राजीव जायस्वाल के घर से भी 25 पेटी स्कॉच बरामद की थी। करीब 15 लाख की शराब जब्त की गई थी।
कार्रवाई के समय जम्मू-कश्मीर में था माफिया
मध्यप्रदेश से नागपुर में शराब की तस्करी करने वाला राजीव जायस्वाल जम्मू-कश्मीर से शनिवार को नागपुर लौटने की खबर थी। एक्साइज अधिकारी आरोपी राजीव को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में हैं। विभाग इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि, मध्य प्रदेश से महंगी शराब कब से लाई जा रही आैर इनके साथ आैर कितने लोग जुड़े हुए हैं।
दुकान व मकान सील
स्टेट एक्साइज नागपुर के अधिकारी कल दोनों आरोपियों को सीताबर्डी स्थित दुकान व नवजीवन कालोनी स्थित मकान पर ले गए। पश्चात कानूनी प्रक्रिया के बाद दुकान व मकान को सील कर दिया।
अग्रिम जमानत की तैयारी
खबर है कि, आरोपी राजीव जायस्वाल अग्रिम जमानत के लिए वकीलों के संपर्क में है। जम्मू-कश्मीर से शनिवार को नागपुर लौटने वाला था, लेकिन गिरफ्तारी के डर से नहीं लौटा। सूत्रों ने कहना है कि, विभाग जायस्वाल को गिरफ्तार कर पूरे मामले की तह तक पहुंचेगा।
Created On :   2 Jan 2022 7:32 PM IST