- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- संभाग में 12वीं के नतीजों में पिछड़...
संभाग में 12वीं के नतीजों में पिछड़ गए दोनों जिले
डिजिटल डेस्क, वर्धा. राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक मंडल नागपुर विभाग का बुधवार को 12वीं का परीक्षा फल घोषित हो गया। वर्धा जिले का 12वीं बोर्ड का परीक्षाफल 95.37 फीसदी रहा। जिले में साइंस संकाय के हिंगणघाट शहर का छात्र वैभव मनोज सिंघवी ने 97.33 फीसदी अंक हासिल कर जिले में प्रथम रहा। आर्वी शहर के मॉडेल हाईस्कूल के ऋतुजा दाऊतपुरे वाणिज्य संकाय 96.17 फीसदी अंक हांसिल कर दूसरे स्थान पर रही। वर्धा शहर के गो.से. वाणिज्य महाविद्यालय के छात्र विष्णू रामदास स्वामी ने वाणिज्य संकाय में 95.83 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 12 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम दोपहर 1 बजे घोषित किया गया। परीक्षा में 17 हजार 87 में से 16 हजार 223 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हंै। जिले में 12 का परीक्षा फल 95.37 प्रतिशत रहा। जिले में 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 17 हजार 87 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से 17 हजार 10 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और 12 के परीक्षार्थियों में से 16 हजार 223 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसके चलते परीक्षा के परिणाम को लेकर 12 के विद्यार्थियों और उनके पालक समेत गुरुजनों में हर्षाेल्लास बना हुआ है। जिले में साइन्स फैकल्टी में कुल 7504 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 3 हजार 486 लड़के और 4 हजार लड़कियां का समावेश था जिसमें से 7 हजार 423 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हंै। आर्टस फैक्लटी में 6 हजार 353 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 3 हजार 667 लड़के और 2886 लड़कियों का समावेश था जिसमें से 5 हजार 817 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उसी प्रकार कॉमर्स फैकल्टी से 2 हजार 98 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 975 लड़के और 1 हजार 123 लड़कियों का समावेश था। जिसमें से 1 हजार 998 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सभी फैकल्टी को मिलाकार कुल इस साल 17 हजार 87 ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिसमें से 17 हजार 10 ने परीक्षा दी थी और परीक्षा के परिणाम में कुल 16 हजार 223 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
विभिन्न संकाय के प्रतिशत के अनुसार परिणाम : सइन्स फैकल्टी के 98.92 प्रतिशत विद्यार्थियों उत्तीर्ण होने के चलते साइन्स फैकल्टी जिले में 12 वीं की परीक्षा फल में अव्वल रही वही कॉमर्स फैकल्टी का 95.23 प्रतिशत रिजल्ट के साथ दुसरे स्थान पर और 91.56 प्रतिशत के साथ आर्ट फैकल्टी तीसरे स्थान पर परिणाम रहा।
ऑफलाइन रूप से हुई थी परीक्षा : कोरोना पर नियंत्रण बना रहने के चलते दो साल के पश्चात ऑफलाईन से बोर्ड के द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा ली गई थी। जिसके चलते बच्चों में फिर से ऑफलाईन रुप से परीक्षा को लेकर उत्साह बना हुआ था और बच्चों ने ऑफलाईन परीक्षा के कारण 12वीं परीक्षा की तैयारी जोरों से की थी जिसके चलते इस साल जिले का परीक्षा परिणाम 95.37 प्रतिशत रहा।
समुद्रपुर में स्थानीय निवासी विष्णु रामदास स्वामी यह छात्र बाराहवीं की परीक्षा में वाणिज्य शाखा से जिले में अव्वल आया हैं। वह वर्धा के जी. एस. कॉमर्स कॉलेज का छात्र था। उसने 95.83 अंकों के साथ यह मुकान हासिल किया है।समुद्रपुर निवासी विष्णु रामदास स्वामी यह वर्धा में रहकर वाणिज्य शाखा की पढ़ाई करता था। वह मूलता राजस्थान के नागोर जिले का निवासी हैं। वे गत 25 वर्ष से समुद्रपुर में रह रहे हैं। उसकी माता व पिता कम पढ़े हैं। विष्णु को आगे चलकर सीए की पढ़ाई करनी है। विष्णु ने अपनी सफलता का श्रेय प्राचार्य अनिल रामटेके, शिक्षक अमोल कछवा, टूशन टीचर अमिल शाहू व माता- पिता को दिया है।
हिंगणघाट में 8 जून को घोषित हुए परीक्षा के परिणाम में जिले के हिंगणघाट तहसील के जी.बी.एम. मोहता कनिष्ट हाईस्कूल का विज्ञान संकाय का विद्यार्थी वैभव सिंघवी 97.33 प्रतिशत के साथ पूरे जिले में प्रथम रहा। शहर के जी.बी.एम. मोहता कनिष्ठ हाईस्कूल के छात्र वैभव मनोज सिंघवी को 12 वीं के बोर्ड की परीक्षा में 97.33% प्राप्त हुए जिसके चलते वह पूरे जिले में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रथम रहे हैं। वैभव ने 600 में से 584 अंक प्राप्त किए हैं। अंक गणित और रसायन शास्त्र विषय में 100% अंक प्राप्त हुए हंै। वैभव जेईई, सीईटी की तैयारी कर रहा है। वैभव के पिता व्यावसायिक है और माता प्रतिभा गृहिणी है। श्रृति और निशी यह दो बड़ी बहनें हैं। वैभव की माता विज्ञान विभाग से स्नातक है, जिसके चलते अपने तीनों बच्चों को 10वीं कक्षा की ट्यूशन न लगाते हुए वैभव को स्वयं घर पर पढ़ाया। वैभव ने 10वीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल किये थे। वैभव ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों में गावंडे सर, धोटे सर, डुमरे सर, कानगांवकर सर और जी.बी.एम. कॉलेज के प्राचार्य ढगे सर और बड़ी बहनों को दिया।
Created On :   9 Jun 2022 7:34 PM IST