80 फीट गहरे कुएं में गिरा बालक, रेस्क्यू कर निकाला शव - देहात थाना क्षेत्र के गुरैया की घटना

Boy fell in 80-feet deep well, rescued body - incident of Guriya of countryside police station area
80 फीट गहरे कुएं में गिरा बालक, रेस्क्यू कर निकाला शव - देहात थाना क्षेत्र के गुरैया की घटना
80 फीट गहरे कुएं में गिरा बालक, रेस्क्यू कर निकाला शव - देहात थाना क्षेत्र के गुरैया की घटना

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के गुरैया में शुक्रवार शाम को पतंग उड़ा रहा बच्चा 80 फीट गहरे कुएं में जा गिरा। तलाश के दौरान परिजनों को कुएं में बच्चे की चप्पल दिखाई दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। काफी देर तलाश के दौरान भी जब बच्चे का सुराग नहीं लगा तो पुलिस ने होमगार्ड की रेस्क्यू टीम बुलाई। पहले कुएं का पानी खाली कराया गया और लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने बच्चे का शव कुएं से बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि 8 वर्षीय लक्ष्य पिता सतीश ओक्टे शुक्रवार शाम को घर से खेलने निकला था। संभवत: पतंग उड़ाते वक्त वह कुएं में जा गिरा। काफी देर तक जब लक्ष्य नहीं दिखाई दिया तो उसकी तलाश शुरू की गई। तलाश के दौरान परिजनों को लक्ष्य की चप्पल कुएं में दिखाई दी। पुलिस और होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने कुएं का पानी खाली कराया। इसके बाद रेस्क्यू टीम सीढिय़ों की मदद से 80 फीट गहरे कुएं में उतरी। गहराई अधिक होने की वजह से कुएं में उतरने पर ऑक्सीजन की कमी से टीम के सदस्यों को रेस्क्यू में काफी दिक्कतें हुई। लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद देर शाम टीम ने बच्चे का शव कुएं से बाहर निकाला।
रेस्क्यू करने वाली टीम-
रेस्क्यू करने वाली टीम में होमगार्ड के एएसआई प्रदीप शर्मा, सैनिक श्रीपाल जाटव, जीवन चौरे, दुर्गेश कुमरे, अजय धुर्वे, अजय पवार, आनंद सूर्यवंशी, प्रकाश सूर्यवंशी, प्रवीण धुर्वे शामिल है।
 

Created On :   24 Oct 2020 12:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story