- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सनकी आशिक ने एकतरफा प्यार में खुद...
सनकी आशिक ने एकतरफा प्यार में खुद को किया घायल, गला तथा हाथ की नस काटी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक सनकी आशिक ने एकतरफा प्यार में खुद को इस कदर घायल कर लिया कि अब उसे अस्पताल में उपचार करवाना पड़ रहा है। प्रेमिका के हाथों में किसी और के सगाई की अंगूठी वह बर्दाश्त नहीं कर सका और प्रेमिका के सामने ही गला तथा हाथ की नस काट दी। यह वाकया बुधवार को नंदनवन थानांतर्गत हुआ। जख्मी युवक को मेडिकल में भर्ती किया गया है। उसके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
इस प्रकार दोनों करीब आए
जानकारी के अनुसार कुही निवासी संदीप अरुण वासनिक ने (22) बी.टेक किया है। गांव से करीब दो किमी के अंतराल पर निवासरत 24 वर्षीय युवती से उसके प्रेम संबंध थे। युवती संदीप के मित्र की ही बहन है। उसके घर में संदीप का आना-जाना था। दोनों एक ही कॉलेज में पढ़े हैं, इस कारण उनमें औपचारिक बातचीत होते रहती थी। इस बीच दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हो गए। हालांकि यह प्रेम संबंध एकतरफा बताया जा रहा है।
.
..और फिर यह हुआ
मंगलवार को किसी और से युवती की सगाई हो गई। भनक लगते ही संदीप रात में ही नागपुर आ गया। रात में वह मित्र के घर ही ठहरा। बुधवार की सुबह वह युवती से मिलने उसके दिघाेरी टेलीफोन नगर चौक स्थित दवा दुकान में पहुंच गया। मगर संदीप से मिलना या बात करना तो दूर, युवती ने उसकी तरफ देखा तक नहीं। इस कारण संदीप ने जेब से ब्लेड निकाला और युवती के सामने ही अपने एक हाथ की नस काट दी। खून का फव्वारा फूट पड़ा। यह देख युवती संदीप की ओर दौड़ी चली आई। उसी दरमियान संदीप ने ब्लेड से अपने गले पर भी वार कर लिया। हालांकि इसी दौरान युवती ने उससे ब्लेड छीनने का प्रयास किया। छीना झपटी में युवती की एक उंगली भी थोड़ी कट गई है। आनन-फानन में संदीप को मेडिकल अस्पताल लाया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
Created On :   25 Jan 2018 10:32 AM IST