- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना के चलते मानसून पर्यटन में...
कोरोना के चलते मानसून पर्यटन में रोडा, अभी नहीं खुलेंगे एमटीडीसी के रिसॉर्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में मानसून शुरू हो चुका है, लेकिन मानसून पर्यटन पर जाने के इच्छुकों अभी इंतजार करना पड़ेगा। प्रदेश में महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल (एमटीडीसी) के रिसॉर्ट फिलहाल शुरू नहीं होंगे। बुधवार को एमटीडीसी के प्रबंध निदेशक अभिमन्यु काले ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में कहा कि एमटीडीसी के रिसॉर्ट लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म होने के बाद खोले जाएंगे। काले ने कहा कि एमटीडीसी ने रिसॉर्ट शुरू करने की तैयार की है, लेकिन हमें लॉकडाउन के समाप्त होने का इंतजार है। इसके बाद ही एमटीडीसी के रिसॉर्ट शुरू किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण रिसॉर्ट बंद होने से एमटीडीसी को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। काले ने बताया कि राज्य में एमटीडीसी के 27 रिसॉर्ट हैं। इसमें नागपुर, औरंगाबाद, सावंतवाडी, अहमदनगर, पुणे, अमरावती, सिंधुदुर्ग, जलगांव, सातारा, बुलढाणा, गोंदिया, शिर्डी, चंद्रपुर, वर्धा समेत अन्य जिलों के रिसॉर्ट का समावेश है। राज्य में मानसून शुरू होने के बाद पर्यटक सातारा के महाबलेश्वर, माथेरान, लोनावला, इगतपुरी, खोपली, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, रायगड, ठाणे और पुणे जिले के सीमा पर स्थित मालशेज घाट घूमने के लिए पर जाते हैं। लेकिन लॉकडाउन के चलते अबकी बार पर्यटकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
Created On :   17 Jun 2020 8:48 PM IST