एटीएम में सेंध: तोडफ़ोड़ की लेकिन कैश चेंबर निकालने में असफल रहे चोर

Breaking in ATM: Thieves vandalized but thieves failed to withdraw cash chamber
एटीएम में सेंध: तोडफ़ोड़ की लेकिन कैश चेंबर निकालने में असफल रहे चोर
एटीएम में सेंध: तोडफ़ोड़ की लेकिन कैश चेंबर निकालने में असफल रहे चोर


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरे जिले में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान पुलिस किसी को घर से निकलने नहीं दे रही है। इसके बाद भी तीन से चार चोर इक_ा होकर एटीएम में चोरी का प्रयास करते है। गनीमत है कि बदमाश चोरी में कामयाब नहीं हो पाए। यह वारदात पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर रही है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार-रविवार दरमियानी रात लगभग 2 बजकर 26 मिनट 48 सेकेंड पर तानसी शॉपिंग सेंटर स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम में तीन चोर घुसे थे। मुंह पर कपड़ा लपेटे चोरों ने पहले एटीएम का कैमरा तोड़ा इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू किया। चोरों ने तोडफ़ोड़ कर मशीन के कैश चैम्बर को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। घटना की सूचना मिलते ही दमुआ पुलिस और जिला मुख्यालय से एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई थी। बैंक प्रबंधन अनिल डोंगरे की शिकायत पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है। टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
एटीएम में थे 2 लाख 13 हजार रुपए-
बैंक प्रबंधक अनिल डोंगरे ने बताया कि एटीएम में 2 लाख 13 हजार रुपए थे। गनीमत है कि चोर एटीएम का कैश चेंबर तोडऩे में कामयाब नहीं हो पाए। हालांकि एटीएम की स्क्रीन व मशीन में तोडफ़ोड़ से काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2017 में भी इस एटीएम में चोरी हुई थी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश-
सेंट्रल बैंक के एटीएम में घुसे चोरों की सारी करतूत कैमरे में कैद हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का पुलिस दावा कर रही है, हालांकि एटीएम में घुसने के बाद चोरों ने कैमरे के केबल भी काट दिए थे।

Created On :   12 April 2020 11:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story