नवजात और माताओं के लिए बना स्तनपान कक्ष

Breastfeeding room for newborns and mothers
नवजात और माताओं के लिए बना स्तनपान कक्ष
स्मार्ट सिटी नवजात और माताओं के लिए बना स्तनपान कक्ष

डिजिटल डेस्क, नागपुर. नवजात शिशुओं को स्तनपान की व्यवस्था नहीं होने से सरकारी कार्यालयों में कार्यरत महिला कर्मचारी और काम के लिए आनेवाली महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से मनपा प्रशासन और स्मार्ट सिटी प्रबंधन छुटकारा दिलाने की व्यवस्था की है। राज्य में पहली बार मनपा मुख्यालय में निजी व्यावसायिक संस्था के सीएसआर फंड से स्तनपान कक्ष (लेक्टेशन क्यूब) बनाया गया है। शुक्रवार को सुुबह 11 बजे केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, महापौर दयाशंकर तिवारी, आयुक्त राधाकृष्णन बी., स्मार्ट सिटी की सीईओ भुवनेश्वरी एस. महाप्रबंधक डॉ. शील घुले और समन्यवक राहुल पांडे की उपस्थिति में कक्ष का लोकार्पण किया जाएगा। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर दो कक्ष को क्रियान्वित करने का फैसला मनपा ने किया है।  आगामी 8 मार्च को दूसरा कक्ष जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में शुरू किया जाएगा। राज्य में इससे पहले नाशिक और औरंगाबाद में स्तनपान कक्ष को स्वनिधि से मनपा ने आरंभ किया है, लेकिन देश भर की 100 स्मार्ट सिटी में पहली बार नागपुर मनपा ने निजी व्यावसायिक संगठन के सहयोग से दो कक्षों को प्रस्तावित किया है। प्रत्येक कक्ष को तैयार करने के लिए इस्टोरिया बिल्डर्स एंड डेवलपर्स ने प्रत्येक कक्ष को तैयार करने के लिए करीब 80 हजार रुपए खर्च किया है। इस कक्ष में आरामदायक कुर्सी, टेबल, शीशा, सैनिटाइजर, डाइपर समेत प्राथमिक उपचार जैसी सुविधा होगी।

निजी भागीदारी का पहला प्रयोग

राहुल पांडे, समन्वयक, स्मार्ट सिटी प्रबंधन के मुताबिक राज्य में पहली मर्तबा निजी भागीदारी से स्तनपान कक्ष को आरंभ किया जा रहा है। निजी व्यावसायिक संस्था ने दोनों कक्षों को तैयार करने में सहयोग दिया है।

 

Created On :   4 March 2022 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story