चालान पेश करने के नाम पर मांगी रिश्वत, प्रभारी टीआई व एएसआई सस्पेंड

Bribe sought in the name of presenting challan, in-charge TI and ASI suspended
चालान पेश करने के नाम पर मांगी रिश्वत, प्रभारी टीआई व एएसआई सस्पेंड
चालान पेश करने के नाम पर मांगी रिश्वत, प्रभारी टीआई व एएसआई सस्पेंड

- शिकायत की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क  छिन्दवाड़ा/चौरई।
मारपीट के प्रकरण में चालान पेश करने के एवज में रिश्वत मांगने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। शिकायत की जांच के बाद एसपी ने प्रभारी टीआई और एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। दोनों पुलिसकर्मियों पर प्रकरण से नाम हटाने और चालान पेश करने के लिए रुपयों की डिमांड के आरोप थे।
शिकायतकर्ता खटकर निवासी जीवनलाल वर्मा ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की थी। शिकायत में उसने बताया था कि उसके भाई फागलाल और चार भतीजे मनोज, विनोद, मनीष, मोनू के खिलाफ  चौरई थाना में डेढ़ माह पहले 307 का प्रकरण दर्ज किया गया था। इस केस से भतीजों के नाम हटाने और चालान पेश करने के लिए बीट प्रभारी एएसआई हीरामन तिवारी ने 20 हजार रूपए लिए थे। टीआई मुकेश द्विवेदी ने नाम हटवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन उनके द्वारा नाम नहीं हटाया गया। इसके बाद चालान पेश करने के लिए भी पुलिस द्वारा 30 हजार की मांग की जा रही थी। राशि नहीं मिलने पर पुलिस चालान प्रस्तुत नहीं कर रही थी। एसपी ने इस मामले में जांच के बाद मंगलवार सुबह चौरई थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी और एएसआई हीरामन तिवारी को निलंबित करते हुए लाइन भेजा है। थाना प्रभारी का प्रभार एसआई पूनम उईके को सौंपा गया हैं।
 

Created On :   29 July 2020 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story