शौर्य उत्सव में पन्ना के कलाकार राहुल की शानदार प्रस्तुति

Brilliant performance of Panna artist Rahul in Shaurya Utsav
शौर्य उत्सव में पन्ना के कलाकार राहुल की शानदार प्रस्तुति
पन्ना शौर्य उत्सव में पन्ना के कलाकार राहुल की शानदार प्रस्तुति

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। संगीत के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पन्ना के युवा कलाकार राहुल नाथ जोशी ने उत्तर प्रदेश के महोबा में आयोजित शौर्य उत्सव में अपनी शानदार प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। गौरतलब हो कि यहां पर 18 से 26 जून तक वीर भूमि महोबा बुंदेलखंड शौर्य उत्सव का आयोजन किया गया था। इस आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अल्ताफ  राजा ने 26 जून को अंतिम दिन एक शाम खाकी के नाम कार्यक्रम में शिरकत की। जिसमें आसपास के हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम में मशहूर सिंगर अल्ताफ  राजा के साथ पन्ना के युवा उभरते कलाकार जिन्होंने संगीत के क्षेत्र में पूरे बुंदेलखंड ही नहीं अपितु अन्य राज्यों में भी अपनी अमिट छाप छोड़ रखी है ऐसे कलाकार राहुल नाथ जोशी को उनके साथ मंच शेयर करने का भी मौका मिला। आयोजक मंडल ने पन्ना के कलाकार राहुल नाथ को सम्मानित किया। कलाकार को सम्मानित करने एवं मशहूर सिंगर के साथ मंच शेयर करने का सौभाग्य प्राप्त होने पर शहर के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
 

Created On :   28 Jun 2022 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story