ब्रॉडगेज - जबलपुर और रीवा से नैनपुर होकर दो नई यात्री ट्रेनों को मंजूरी

Broad gauge - Two new passenger trains approved from Jabalpur and Rewa via Nainpur
ब्रॉडगेज - जबलपुर और रीवा से नैनपुर होकर दो नई यात्री ट्रेनों को मंजूरी
ब्रॉडगेज - जबलपुर और रीवा से नैनपुर होकर दो नई यात्री ट्रेनों को मंजूरी

पुरानी माँग हुई पूरी - ट्रेन से सुबह जाकर यात्री रात तक लौटकर वापस आ सकेंगे
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज लाइन शुरू होने के बाद नागपुर की ओर जाने वाली दो नई गाडिय़ों की सौगात यात्रियों को जल्द मिलने जा रही है। वहीं इस ट्रैक पर नागपुर जाने वाली गाडिय़ों की पुरानी माँग भी पूरी होने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने जबलपुर से चांदाफोर्ट (बल्लारशाह) और रीवा से इतवारी (नागपुर) के लिए दो नई यात्री गाडिय़ों को शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि बोर्ड से मंजूरी के बाद ये ट्रेनें जबलपुर से मदन महल, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया होकर गंतव्य को जाएँगी। जबलपुर से चांदाफोर्ट  बल्लारशाह से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 5:15 बजे चलकर 8:45 बजे नैनपुर, 10:30 बजे गोंदिया होकर दोपहर 1:50 बजे चांदाफोर्ट स्टेशन पहुँचेगी। वहीं वापसी में भी यह ट्रेन चांदाफोर्ट से दोपहर 2:50 बजे चलकर उक्त मार्ग से रात 11:25 बजे जबलपुर पहुँचेगी। यानी इस ट्रेन से सुबह जाकर यात्री रात तक लौटकर वापस आ सकेंगे।    श्री रंजन ने बताया कि इसी तरह रीवा से भी नई एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन शाम 5:20 बजे चलकर रात 9:40  बजे जबलपुर आएगी और नैनपुर, गोंदिया होकर सुबह 7:25 पर इतवारी (नागपुर) स्टेशन पहुँचेगी। यह एक्सप्रेस ट्रेन इतवारी से शाम 6:30 बजे चलकर जबलपुर सुबह 4 बजे पहुँचेगी। उसके बाद सुबह 8:30 बजे रीवा पहुँच जाएगी।  इस ट्रेन को सतना, कटनी, बालाघाट, गोंदिया में भी ठहराव दिया गया है। 
नई ट्रेनों के चलने से यात्रियों को मिलेगा फायदा 
विदित हो कि महाकौशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी मंत्री और जेडआरयूसीसी सदस्य शंकर नाग्देव ने गत वर्ष आयोजित बैठक में इन दोनों ट्रेनों को चलाने की माँग की थी। पुरानी माँग के पूरे होने पर श्री नाग्देव ने कहा कि ब्रॉडगेज लाइन पर नैनपुर मार्ग से नई यात्री ट्रेनों के चलने से इस क्षेत्र के रेल यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा।

Created On :   20 Jan 2021 9:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story