ऑटो खड़ा करने पर सिर फोड़ दिया, बाप-बेटे सहित तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Broke his head for parking auto, case filed against three including father and son
ऑटो खड़ा करने पर सिर फोड़ दिया, बाप-बेटे सहित तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज
तैश ऑटो खड़ा करने पर सिर फोड़ दिया, बाप-बेटे सहित तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मामूली विवाद के चलते ऑटो चालक का सिर फोड़ दिया गया। घटना अजनी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात को हुई। पिता-पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। रहाटे नगर निवासी ऑटो चालक वनराज कांबले (41) है, जबकि आरोपी उसके पड़ोसी जीवराज खोब्रागडे (46), उसका पुत्र स्वप्निल (21), आकाश रंगारी (32) गोंदिया निवासी हैं। हमेशा की तरह वनराज ने अपना आॅटो खड़ा किया था। जीवराज और स्वप्निल का कहना था कि वह हमेशा उसके घर के सामने आॅटो खड़ा कर देता है। इस बात को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने सरिया से वनराज पर हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार की रात प्रकरण दर्ज किया गया है।

Created On :   20 Jan 2022 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story