पैसे के विवाद के चलते भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

Brother killed brother due to money dispute
पैसे के विवाद के चलते भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट
आर्णी पैसे के विवाद के चलते भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क, आर्णी. रविवार शाम 6 बजे ब्राम्हणवाडा तांडा ग्राम में भाई ने भाई को मौत के घाट उतार दिया।आर्थिक विवाद के चलते दोनों में झगडा हुआ। इस दौरान बड़े भाई ने छोटे पर लाठी से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। लाठी से सिर पर चोट आई। 32 वर्षीय युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। यूचना मिलते ही सहायक पुलिस निरीक्षक गणपत कालुसे, जमादार अरुण चव्हाण, प्रदीप खडके, सुधीर कांबले मौके  पर पहुंचे। आरोपी को गिरफ्तार कर पंचनामा किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्राम्हणवाडा तांडा ग्राम में विजय शेषराव पवार और संजय शेषराव पवार दोनो भाई साथ में रहते थे। विजय एव संजय दोनों शराब के आदी थे। पिता की मौत एक्सिडट से 10 वर्ष पहले हुई थी। पिता की मौत की बीमा राशी मिली थी। इस पर दोनो भाईयों में विवाद होता था। विजय की पत्नी कोरोना काल से मायके चले गई, तो संजय की पत्नी भी एक वर्ष से मायके रुकी है, ऐसे में दोनो भाई अकेले रहते थे। इनके बच्चे अपनी दादी के पास अलग रहते थे। 

शाम को दोनो भाईयों में विवाद हुआ। तो संजय ने विजय को पीट दिया। आरोपी से पूछताछ जारी है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच थानेदार श्याम सोनटके के मार्गदर्शन में पुलिस कर रही है।

Created On :   16 April 2023 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story