जादू टोने के शक पर कर दी भाई की हत्या, कुएं में फेंक दी कटी गर्दन

Brother murdered on suspicion of witchcraft, severed neck in well
जादू टोने के शक पर कर दी भाई की हत्या, कुएं में फेंक दी कटी गर्दन
जादू टोने के शक पर कर दी भाई की हत्या, कुएं में फेंक दी कटी गर्दन


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। लावाघोघरी थाना क्षेत्र के गड़ागोंदी में शुक्रवार सुबह नृशंस हत्या का मामला सामने आया था। आरोपी ने मृतक का सिर काटकर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मृतक का चचेरा भाई ही है। जिसने जादूटोना के संदेह में अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया और सिर धड़ से अलग कर डेढ़ किलोमीटर दूर एक कुएं में फेंक दिया था।
पुलिस ने बताया कि बीते शुक्रवार को गड़ागोंदी निवासी 45 वर्षीय रामजी भोसम का गर्दन कटा शव उसके खेत की झोपड़ी में मिला था, उसका सिर भी गायब था। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मृतक के चचेरे भाई नन्दराम से पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने कबूल लिया कि उसी ने रामजी का कत्ल किया है। आरोपी नन्दराम को पत्नी और बेटा अक्सर बीमार रहते थे। नन्दराम को संदेह था कि रामजी जादूटोना कर उसके परिवार को परेशान कर रहा है। इस वजह से उसने रामजी की हत्या का षडयंत्र रचा और 5 नवम्बर की रात वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने आरोपी ने कुल्हाड़ी से सिर काटकर घटनास्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर एक कुएं में ले जाकर फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी 38 वर्षीय नन्दराम पिता चंदन सिंह भोसम के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज किया है।
अंधे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम-
अंधे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में लावाघोघरी टीआई राकेश भारती, एसआई आरआर दुबे, आरक्षक निर्मल ङ्क्षसह, निकलेश सिंचचेरे भाई ने काटी गर्दन, सिर डेढ़ किलोमीटर दूर ले जाकर कुएं में फेंका-
- लावाघोघरी पुलिस ने किया अंधे हत्याकांड का खुलासा
छिंदवाड़ा। लावाघोघरी थाना क्षेत्र के गड़ागोंदी में शुक्रवार सुबह नृशंस हत्या का मामला सामने आया था। आरोपी ने मृतक का सिर काटकर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मृतक का चचेरा भाई ही है। जिसने जादूटोना के संदेह में अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया और सिर धड़ से अलग कर डेढ़ किलोमीटर दूर एक कुएं में फेंक दिया था।
पुलिस ने बताया कि बीते शुक्रवार को गड़ागोंदी निवासी 45 वर्षीय रामजी भोसम का गर्दन कटा शव उसके खेत की झोपड़ी में मिला था, उसका सिर भी गायब था। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मृतक के चचेरे भाई नन्दराम से पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने कबूल लिया कि उसी ने रामजी का कत्ल किया है। आरोपी नन्दराम को पत्नी और बेटा अक्सर बीमार रहते थे। नन्दराम को संदेह था कि रामजी जादूटोना कर उसके परिवार को परेशान कर रहा है। इस वजह से उसने रामजी की हत्या का षडयंत्र रचा और 5 नवम्बर की रात वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने आरोपी ने कुल्हाड़ी से सिर काटकर घटनास्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर एक कुएं में ले जाकर फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी 38 वर्षीय नन्दराम पिता चंदन सिंह भोसम के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज किया है।
अंधे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम-
अंधे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में लावाघोघरी टीआई राकेश भारती, एसआई आरआर दुबे, आरक्षक निर्मल ङ्क्षसह, निकलेश सिंह, प्रकाश कवडेती, लाखन ङ्क्षसह, दीपाली बघेल शामिल है। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बेहतर कार्य करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।ह, प्रकाश कवडेती, लाखन ङ्क्षसह, दीपाली बघेल शामिल है। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बेहतर कार्य करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Created On :   8 Nov 2020 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story