नृशंस हत्याकांड... एक हाथ की तलाश में जुटी पुलिस

Brutal massacre... Police in search of one hand
नृशंस हत्याकांड... एक हाथ की तलाश में जुटी पुलिस
नृशंस हत्याकांड... एक हाथ की तलाश में जुटी पुलिस


- पांढुर्ना के पिपलपानी डेम में टुकड़ों में मिला था युवक का शव
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। हत्या के बाद मृतक के टुकड़े कर बोरियों में भरकर हत्यारों ने पिपलपानी डेम में फेंक दिया था। इस नृशंस हत्याकांड को अंजाम देने वाले संदेहियों तक पुलिस पहुंच चुकी है। बोरियों में बंधे मिले शव के टुकड़ों में एक हाथ नहीं था। रविवार को पुलिस टीम डेम के आसपास मृतक का हाथ तलाश में जुटी रही। देर शाम तक मृतक का हाथ नहीं मिल पाया था। पुलिस संभवत: आज इस प्रकरण का खुलासा करेगी।
गौरतलब है कि शनिवार को पिपलपानी डेम में 25 वर्षीय नलिंद पिता लक्ष्मण नर्रे का शव बोरी में बंधा मिला था। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को सात टुकड़ों में काटकर दो बोरियों में भरकर डेम में फेंक दिया था। पांढुर्ना पुलिस ने इस प्रकरण में धारा 302, 201, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण में पुलिस ने बैतूल के दुनावा के चार लोगों को संदेह के आधार पर थाने लाया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
जीजा के रिश्तेदार को कुएं में फेंका था-
बताया जा रहा है कि विवाद में नलिंद का जीजा से विवाद था। विगत दिनों हुए विवाद में जीजा के पक्ष में आए उसके एक रिश्तेदार को नलिंद ने कुएं मेें फेंक दिया था। इसी विवाद में नलिंद को जेल भेजा गया था। नलिंद का अक्सर लोगों से विवाद हुआ करता था।
15 दिन पूर्व ही जेल से लौटा था मृतक-
बैतूल पुलिस के मुताबिक मारपीट और 25 आम्र्स एक्ट की धाराओं में नलिंद नर्रे जेल में था। लगभग 15 दिन पूर्व ही वह जेल से बाहर आया था। 7 जुलाई को पांढुर्ना के देवनाला निवासी दो परिचित युवकों के साथ घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने 8 जुलाई को उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।  
पीएम के लिए पांच डॉक्टर इक_ा होने में लगे पांच घंटे-
पिपलपानी डेम में क्षतविक्षत हालत में मिले शव का पीएम मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिंक एक्सपर्ट की मौजूदगी में होना था। इसके लिए शव को जिला अस्पताल लाया गया। रविवार सुबह पुलिस टीम पीएम कराने अस्पताल पहुंच गई थी, लेकिन यहां पांच डॉक्टरों की टीम बनने में पांच घंटे से अधिक का समय लग गया। इसके लिए भी पांढुर्ना से दो डॉक्टर बुलाने पड़े। दरअसल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर लिखित में आदेश मांग रहे थे और अवकाश होने से लिखित आदेश जारी करने में दिक्कतें सामने आ रही थी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को डीन से संपर्क तक करना पड़ा। इस पूरी खिंचतान में शाम हो गई।

Created On :   11 July 2021 10:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story