नीयत में था खोट, किसी से की सगाई.. किसी और से बनाता रहा संबंध

Brutalization of marriage
नीयत में था खोट, किसी से की सगाई.. किसी और से बनाता रहा संबंध
नीयत में था खोट, किसी से की सगाई.. किसी और से बनाता रहा संबंध

डिजिटल डेस्क, नागपुर. नागपुर में शादी के नाम पर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले में खास बात ये है कि आरोपी युवक किसी और युवती से पहले ही सगाई कर चुका है। शिकायत के बाद सोनेगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोनेगांव थाना क्षेत्र की निवासी 25 वर्षीय पीड़िता ने कुछ दिनों पहले मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर शादी का विज्ञापन दिया था। जिसके जरिए आरोपी अमरदीप देवाजी मेश्राम की जान पहचान हुई। दोनों के एक ही शहर में होने से दोनों प्रेम संबंध स्थापित हो गए और आरोपी अमरदीप ने उससे शादी का वादा किया। इसी की आड़ में आरोपी उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसी बीच अमरदीप ने किसी और से सगाई कर ली। सगाई का पता चलते ही युवती ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने युवती की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी अमरदीप को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   5 July 2017 10:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story