बजट सामान्य नागरिकों के हित में नहीं- कांग्रेस

Budget not in the interest of common citizens - Congress
बजट सामान्य नागरिकों के हित में नहीं- कांग्रेस
बजट विश्लेषण बजट सामान्य नागरिकों के हित में नहीं- कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्र सरकार के बजट को केवल कुछ उद्योगपति घरानों के हित में ठहराते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा है कि यह बजट सामान्य नागरिकों के हित में नहीं है। महंगाई व बेरोजगारी काे दूर करने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है। दावे तो बहुत किए हैं, लेकिन राहत के लिए ठोस प्रावधान नहीं किया गया है। पत्रकार क्लब में कांग्रेस की ओर से आयोजित बजट विश्लेषण कार्यक्रम में लोंढे बोल रहे थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष बबनराव तायवाडे थे। प्रमुख अतिथि पुरुषोत्तम पाटील, डॉ.पिनाक दंदे व प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप मैत्र थे। लोंढे ने कहा कि 45 वर्ष में सबसे अधिक बेरोजगारी अब देखी जा रही है। करोड़ों युवा नौकरी की  प्रतीक्षा में हैं। देश की आर्थिक स्थिति का प्रतिबिंब बजट में नहीं दिख रहा है। कोरोना संकट में कई छोटे बड़े उद्योग बंद होने से लाखों लोगों को रोजगार से वंचित होना पड़ा है। बाजार में पैसा आता तो उद्योगों का उत्पादन बढ़ता। मनरेगा योजना को निधि की आवश्यकता है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। 98 हजार करोड़ के बजाय 73 हजार करोड़ का कटौती पूर्ण बजट लाया गया है। देश में 60 लाख छोटे, लघु व मध्यम उद्योग बंद हैं। एमएसएमई के 5 लाख करोड़ के बिल सरकार ने दिए नहीं है। 142 लोगों की संपत्ति 30 लाख करोड़ बढ़ी है। उन पर कोई भी टैक्स नहीं लगाया गया है। 

Created On :   6 Feb 2022 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story