फार्मर प्रोड्यूस कंपनी तैयार करें किसान- नितिन गडकरी

Build a Farmer Produce Company - Nitin Gadkari
फार्मर प्रोड्यूस कंपनी तैयार करें किसान- नितिन गडकरी
कृषि उत्पादन पर चर्चा सत्र फार्मर प्रोड्यूस कंपनी तैयार करें किसान- नितिन गडकरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कृषि विकास के लिए तकनीक माध्यमों का अधिक इस्तेमाल करने का आवाहन करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि किसानों ने एकत्रित होकर उन्नत खेती पर काम करना चाहिए। किसानों के लिए आवश्यक है कि वे फार्मर प्रोड्यूस कंपनी तैयार करें। कृषि उपज को योग्य भाव व बाजार उपलब्ध होना चाहिए। विदर्भ में कृषि विकास के लिए तहसील स्तर पर 5 नर्सरी शुरू करने की आवश्यकता है। एग्रोविजन फाउंडेशन की ओर से होटल सेंटर प्वाइंट में कृषि विकास पर चर्चा सत्र का आयोजन किया गया। गडकरी इसी कार्यक्रम में बोल रहे थे। रवींद्र ठाकरे, डा.सीडी मायी, रवि बोरटकर, आनंद राऊत, रमेश मानकर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। गडकरी ने कहा कि तकनीकी का इस्तेमाल करके ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार बढ़ाया जा सकता है। फार्मर प्रोड्यूस कंपनी पंजीकरण के बाद तय करना होगा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों के किस तरह दिलाया जाए। ब्रांडिंग और डिपार्टमेंटल स्टोर्स से कृषि उपज को अधिक भाव मिलेगा। गडकरी ने कपास फसल पोषण अभियान के वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। 

 

Created On :   11 Sept 2022 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story