- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Builder filed a petition against BMC, building is occupied for more quarantine beds
दैनिक भास्कर हिंदी: अधिक क्वारेंटाईन बेड के लिए कब्जे में ली है इमारत, बिल्डर ने बीएमसी के खिलाफ दायर की याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बॉम्बे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों के जांच में तेजी लाना चाहती है। इसलिए उसे और क्वारेंटाईन बेड की जरुरत पड़ेगी। अभी जांच का अनुपात 1:10 का है जिसे मनपा बढ़ाकर 1:15 करना चाहती है। इसलिए भविष्य में और बेड की आवश्यकता पड़ेगी। इस वजह से उसने भायखला स्थित नील कमल रियल्टर्स की इमारत को क्वारेंटाईन में लोगों को रखने के लिए अपने कब्जे में लेने का निर्णय किया है। मनपा के इस निर्णय के खिलाफ नीलकमल रियल्टर्स ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका के जवाब में मुंबई मनपा ने यह हलफनामा दायर किया है। हलफनामे में कहा गया है कि भविष्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ सकती हैं। और उसके पास ई वार्ड में ज्यादा बेड नहीं है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: खतरनाक है बीएमसी का यह बंगला, जानिए इसे खाली करवाने का किस्सा
दैनिक भास्कर हिंदी: हाईकोर्ट : निजी लैब की रिपोर्ट को नहीं मान रही मनपा, बीएमसी-सरकार से जवाब तलब
दैनिक भास्कर हिंदी: आई.एस. चहल बीएमसी के नए आयुक्त (लीड-1)
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई मनपा आयुक्त प्रविण परदेशी पर गिरी गाज, 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19: बीएमसी ने बढ़ाई निकाय स्वास्थ्य अधिकारियों की सेवानिवृत्ति आयु सीमा