हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के हवेलीनुमा मकान व गोदाम पर चला बुलडोजर

Bulldozer on Havleenuma house and warehouse of historyheater Shamim Kabari
हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के हवेलीनुमा मकान व गोदाम पर चला बुलडोजर
हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के हवेलीनुमा मकान व गोदाम पर चला बुलडोजर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रशासन द्वारा माफिया के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई के सिलसिले में आज हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के हवेलीनुमा मकान का 1750 वर्गफुट हिस्सा एवं किलेनुमा गोदाम का 800 वर्गफुट हिस्सा जो कि लगभग 1 करोड़ 50 लाख की लागत से अवैध रूप से निर्मित किया गया था को जमींदोज किया गया । हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के विरुद्ध थाना गोहलपुर, सिविल लाइन में धोखधड़ी, मारपीट, तोड़-फोड़ तथा आर.पी.एफ. थाना जबलपुर एवं कटनी में रेल सम्पत्ति अवैध कब्जा अधिनियम के अपराध पंजीबद्ध हैं ।  इस संबंध में प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज  कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा  एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में थाना गोहलपुर अंतर्गत खजरी खिरिया स्थित ग्राम चॉटी में हिस्ट्री शीटर शमीम कबाड़ी द्वारा निर्मित किया जा रहा ग्राम चॉटी में हवेलीनुमा मकान का एवं मकान के बाजू में ही किलेनुमा गोदाम का हिस्साजमीदोज किया गया है।विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये  कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अमित कुमार (भा.पु.से.), एस डी एम नम: शिवाय अरजरिया , एस.डी.एम. श्री ऋषभ जैन, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक आधारताल आशोक तिवारी, तहसीलदार राजेश सिंह, श्रीमती नीता कोरी, नायब तहसीलदार संदीप जयसवाल,दिलीप चैरसिया एवं थाना प्रभारी कोतवाली , मदन महल, ओमती, हनुमानताल, माढोताल, भेडाघाट, टूआइसी गोहलपुर, चैकी प्रभारी धनवंतरी नगर, कोडरेड प्रभारी थाना बल के साथ तथा अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।
 

Created On :   21 Jan 2021 9:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story