- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Bullet train work will be completed in due time, Railway Board expressed confidence
दैनिक भास्कर हिंदी: सब ठीक रहा तो तय समय-सीमा में पूरा होगा बुलेट ट्रेन का काम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने भरोसा जताया है कि राजनीतिक विरोध के बावजूद बुलेट ट्रेन अपनी तय समय सीमा यानी दिसंबर 2023 तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे की मौजूदा व्यवस्था में सुधार और बुलेट ट्रेन अलग-अलग चीजें हैं इनकी तुलना नहीं की जा सकती। बुलेट ट्रेन रेलवे में नया आयाम जोड़ेगी। सोमवार को मुंबई में रेल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में लोहानी ने कहा कि हमें बुलेट ट्रेन जैसी तकनीक की जरूरत है, जिसके जरिए हम हवाई जहाज से पहले लोगों को एक शहर से दूसरे शहर पहुंचा सकें। इससे रेलवे के आधुनिकीकरण पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन कुछ सेक्शन में 2022 तक जबकि पूर्ण रूप से दिसंबर 2023 तक शुरू हो जाएगी।
ट्रेनों की गति बढ़ाने का हो रहा प्रयास
उन्होंने बताया कि रेलवे अपनी मौजूदा ट्रेनों की गति भी बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। ज्यादातर यात्री ट्रेनें 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती हैं लेकिन उनकी औसत रफ्तार 50 किलोमीटर प्रतिघंटा ही है। अगले कुछ सालों में बिना फाटक वाले रेलवे क्रासिंग बंद करने, रेलवे पटरियों के दोनों तरफ चहरदीवारी बनाने जैसे कदमों के जरिए रफ्तार 50 फीसदी बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। मौजूदा समय में मालगाड़ी की औसत रफ्तार 22 किलोमीटर प्रतिघंटा है हमारी कोशिश इसे बढ़ाकर दोगुनी करने की है। लोहानी ने माना कि रेलवे कर्मचारियों की कमी से जूझ रही है और आने वाले समय में बड़े पैमाने पर भर्तियां की जाएंगी। परियोजनाओं की मंजूरी में होने वाली देरी भी कम करने पर गंभीरता से विचार हो रहा है।
स्टेशन पर फोन चार्ज करने की सुविधा
मुंबई में यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल फोन चार्ज करने की सुविधा मिलेगी। लोहानी ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस परिसर में मोबाइल चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। यहां 12 मोबाइल सीधे और आठ यूएसबी चार्जिंग पॉइंट के जरिए चार्ज किए जा सकते हैं। सीएसटीएम में सात, दादर में चार और लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पर पांच मोबाइल चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। रेलवे ने सेल्फ टिकटिंग जोन भी बनाए हैं जिससे यात्री कोटीवीएम, एटीवीएम और क्यूआर कोड के जरिए खुद टिकट खरीद सकेंगे। रेलवे ने घर से भागे बच्चों को परिवार से मिलाने के लिए 24 घंटे चलने वाले हेल्पलाइन नंबर 1098 की भी शुरुआत की है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: न्यायिक कमेटी ने नहीं दी 24 घंटे मेट्रो के काम की इजाजत
दैनिक भास्कर हिंदी: सोलर पैनल से रोशन होंगे मेट्रो स्टेशन, होगी 12 करोड़ की बचत
दैनिक भास्कर हिंदी: मेट्रो की लूप लाइनें ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखेंगी
दैनिक भास्कर हिंदी: सऊदी अरब की तर्ज पर ही नागपुर में बनेगा मेट्रो का ट्रैक