Mumbai News: फर्जी कागजातों पर बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर हासिल करने की कोशिश, दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार

फर्जी कागजातों पर बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर हासिल करने की कोशिश, दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार
  • आरोपी के खिलाफ साइबर ठगी के कई मामले हैं दर्ज
  • बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर हासिल करने की कोशिश

Mumbai News. राकांपा (अजित) नेता बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर फर्जी कागजातों के जरिए हासिल करने की कोशिश में बांद्रा पुलिस ने दिल्ली के बुराड़ी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विवेक सबरवाल के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस मुंबई ले आई है। बांद्रा पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया कि आरोपी बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर हासिल करके उसे सक्रिय करने की कोशिश में था। आरोपी के खिलाफ साइबर अपराध के कई मामले दर्ज हैं और वह जमानत पर है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सबरवाल का इरादा बाबा सिद्दीकी के मोबाइल नंबर को सक्रिय करके उसे साइबर धोखाधड़ी की गतिविधियों में इस्तेमाल करने का था। बाबा के इस मोबाइल नंबर को सिद्दीकी परिवार ने उनकी याद में सक्रिय रखा है और यह डॉ. अर्शिया सिद्दीकी के रेस्तरां व्यवसाय और उनकी पत्नी शहजीन सिद्दीकी की रियल एस्टेट फर्म से जुड़ा हुआ है।

बांद्रा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला 24 जून 2025 को तब सामने आया था, जब टेलीकॉम कंपनी को बाबा की पत्नी शहजीन सिद्दीकी के नाम से एक ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल के जरिए नंबर को सक्रिय करने का आवेदन किया गया था। इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, जीएसटी विवरण और परिवार के व्यवसाय का जाली लेटरहेड पेश किया गया था। ईमेल में डॉ.अर्शिया सिद्दीकी का नाम भी सीसी में था, जिससे परिवार धोखाधड़ी की संभावना को लेकर अलर्ट हो गया। जांच के बाद परिवार को पता चला कि दस्तावेज फर्जी थे और कोई बाबा सिद्दीकी की पहचान का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद डॉ. अर्शिया ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को दिल्ली में मौजूद आरोपी के बारे में सुराग मिला, जिसके बाद पुलिस दिल्ली पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाबा सिद्दीकी की अक्टूबर 2024 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।


Created On :   7 July 2025 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story