- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नशे में धुत मनसे नेता के बेटे ने...
Mumbai News: नशे में धुत मनसे नेता के बेटे ने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की कार को मारी टक्कर

- विरोध करने पर की गाली-गलौच और धमकी
- सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की कार को मारी टक्कर
Mumbai News. अंधेरी पश्चिम इलाके में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर राजश्री बाबूराव मोरे (39) की कार को शराब के नशे में धुत मनसे नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख द्वारा टक्कर मारे जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद जब मोरे ने इसका विरोध करते हुए शेख की कार को ओवरटेक करके रोका तो नेता पुत्र ने उनके साथ गाली-गलौच की और धमकी दी। इस मामले में राजश्री मोरे की शिकायत पर अंबोली पुलिस ने आरोपी राहिल के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली है। हालांकि आरोपी को पूछताछ के बाद नोटिस देकर छोड़ दिया है।
अंबोली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना 6-7 जुलाई की रात 1.30 बजे की है। शिकायतकर्ता राजश्री मोरे अपनी कार से घर की तरफ जा रही थीं। इस दौरान वीरा देसाई रोड पर शराब के नशे में धुत राहिल शेख ने मोरे की कार को टक्कर मार दी। मोरे के ड्राइवर ने ओवरटेक करके राहिल की कार को रोका। तब तक वहां पुलिस भी पहुंच गई और आरोपी को कार से बाहर निकाला। राहिल नशे में था और अर्धनग्न अवस्था में था। कार के बाहर आते ही उसने शिकायतकर्ता और पुलिसकर्मियों से गाली-गलौच शुरू कर दी। इतना ही नहीं उसने अपने पिता के मनसे में होने की धौंस भी दिखाई। प्राथमिकी के अनुसार आरोपी राहिल ने शिकायतकर्ता पर हमला करने की भी कोशिश की। इसके बाद पुलिस आरोपी को अंबोली पुलिस स्टेशन लेकर आई और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
Created On :   7 July 2025 8:29 PM IST