सवारी वाहन और बस की भिड़ंत, 4 की दर्दनाक मौत, 7 घायल

Bus accident in wardha, four people died and seven injured
सवारी वाहन और बस की भिड़ंत, 4 की दर्दनाक मौत, 7 घायल
सवारी वाहन और बस की भिड़ंत, 4 की दर्दनाक मौत, 7 घायल

डिजिटल डेस्क, वर्धा। धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के मौके पर नागपुर जा रहे वाहन को एक निजी बस ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे सेलसुरा गांव के पास देवली-वर्धा मार्ग पर हादसा हुआ।

7 की हालत गंभीर

मृतकों में नांदेड जिले के धापती गांव निवासी दिलीप संभाजी खंडारे, अरविंद मारोती खंडारे, गोगेगांव निवासी शिवाजी ढगे और यवतमाल की पुसद तहसील के विट्ठल खडसे शामिल हैं। जो धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के उपलक्ष्य में दीक्षाभूमि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। 

घायलों का इलाज जारी

हादसे में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है। जिनमें कुछ की हालत नाजुक है। वहीं सावंगी बस चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Created On :   1 Oct 2017 8:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story