बस-कार की भिड़ंत, एक परिवार के सात लोग घायल

Bus-car collision, seven members of a family injured
बस-कार की भिड़ंत, एक परिवार के सात लोग घायल
दमुआ से सारणी मार्ग पर हुआ हादसा बस-कार की भिड़ंत, एक परिवार के सात लोग घायल

 


डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव। जिले की सीमा से लगे सारणी के ग्राम खैरवानी और ढोनली के समीप बुधवार दोपहर तेज रफ्तार बस और कार की टक्कर हो गई। बस सारणी से छिंदवाड़ा आ रही थी। हादसे में कार सवार एक परिवार के सात लोगों को चोट आई है। घायलों में दो बच्चे भी शामिल है। घायलों को बैतूल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सारणी पुलिस ने बताया कि बुधवार को सारणी से छिंदवाड़ा जा रही मिगलानी ट्रैवल्स की बस और कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार भोपाल मंडीदीप निवासी 32 वर्षीय राहुल पिता मंगल डेहरिया, 34 वर्षीय रोहित पिता मंगल डेहरिया, 52 वर्षीय ज्ञानवती पति मंगल डेहरिया, 30 वर्षीय शीला पति रोहित डेहरिया, 13 वर्षीय कल्पित पिता रोहित और ढाई वर्षीय महक पिता रोहित घायल हुए है। हादसे में घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेजा गया था। ज्ञानवती की हालत गंभीर होने पर उसे बैतूल अस्पताल भेजा गया है।

 

Created On :   25 Aug 2021 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story