- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बस- पिकअप में भिड़ंत, चार की मौत -...
बस- पिकअप में भिड़ंत, चार की मौत - गैस कटर से पिकअप काटकर निकाले शव

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बैतूल मार्ग पर सुबह 8.20 बजे एक तेज रफ्तार बस और पिकअप वाहन के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं बस में सवार यात्री भी घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 28 जी 2983 में सवार होकर चार लोग रोज की तरह दूध कलेक्शन के लिए सांवरी क्षेत्र में जा रहे थे। इसी दौरान खुनाझिर मोड़ के आगे नरसला के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बस क्रमांक एमपी 28 पी 0518 ने पिकअप को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप में सवार ड्राइवर रानू पिता अमनलाल साहू उम्र 22 वर्ष निवासी रोहना कला, दुर्गेश पिता तुलसी करपे उम्र 34 वर्ष निवासी मानेगांव, रोहित पिता राजेश उईके उम्र 16 वर्ष निवासी मटरू टोला खजरी और संदीप पिता रामचरण उम्र 23 वर्ष निवासी महुआटोला परतला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बस में सवार यात्रियों को भी चोटें आई हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। घटना पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
घने कोहरे के बीच हुआ हादसा
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मुलताई-बैतूल मार्ग पर घना कोहरा छाया हुआ था। पिकअप वाहन भी तेज गति में था। बस चालक भी तेज वाहन चला रहा था। तभी अचानक दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। हादसे में राहुल बस सर्विस की बस रोड से नीचे उतर गई थी।
गैस कटर से काटकर वाहन से निकालने पड़े शव
पिकअप वाहन टक्कर के बाद सामने से पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया था। चारों मृतक पिकअप में सामने बैठे हुए थे। वाहन छतिग्रस्त होने के कारण चारों के शव वाहन में फंस गए। जिन्हें लगभग 2 घंटे बाद बाहर निकाला जा सका। शव बाहर निकालने के लिए पिकअप वाहन को काटना पड़ा तब जाकर शव बाहर निकल पाए।
Created On :   17 Dec 2019 7:25 PM IST