- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Buses pass through speed, 6 bus stops in 500 meters and no address of buses
दैनिक भास्कर हिंदी: फर्राटे से गुजर जाती हैं बसें, 500 मीटर में 6 बस स्टाप यात्री और बसों का पता नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा प्रशासन भले ही शहर में स्मार्ट प्रोजेक्ट और सुविधाओं का दावा कर रहा हो, लेकिन हकीकत में शहर के विकास को लेकर कोई भी सुनियोजित प्रक्रिया अथवा योजना नजर नहीं आ रही है। प्रशासनिक दूरदर्शिता के अभाव के चलते संसाधनों और सुविधाओं का उपयोग नहीं हो पा रहा है। ऐसा ही नजारा आकाशवाणी चौराहे पर भी देखने को मिल रहा है। इस इलाके में 8 माह पहले महज 500 मीटर की परिधि में 6 बस स्थानक बनाए गए थे। मनपा के परिवहन विभाग ने यातायात पुलिस विभाग के अनुरोध पर सिटी बसों के लिए इन स्थानकों को बनाया है, लेकिन इनमें से अधिकतर बस स्टापों पर बसें रुकती ही नहीं हैं। इन स्थानकों के बारे में आम जनता और यात्रियों को कोई भी जानकारी ही नहीं है। प्रशासन ने बस स्थानकों को बनाने के बाद कभी भी कोई सूचना अथवा जानकारी देने का प्रयास नहीं किया है।
यात्रियों को नहीं मिल रहा लाभ
हालांकि महानगरपालिका का परिवहन विभाग शहर में सिटी बस सेवा में सुधार लाने का प्रयास कर रहा है। प्रदूषण नियंत्रण के साथ ही बस सेवा को घाटे से उबारने के लिए नई-नई सुविधाओं की घोषणा भी की जाती रही है, लेकिन यात्रियों को इसका कोई लाभ होता नजर नहीं आ रहा है। शहर के व्यस्ततम और भीड़भाड़ वाले आकाशवाणी चौराहे पर सिटी बसों के कारण अकसर यातायात जाम हो जाता था। इस परेशानी को देखते हुए पुलिस यातायात विभाग के तत्कालीन डीसीपी राजतिलक रौशन ने दिल्ली की तर्ज पर अनूठी योजना बनायी थी। इसमें परिवहन विभाग को बसों की भीड़ को नियंत्रित कर यात्रियों के बोझ को कम करने के लिए 200 मीटर में 6 बस स्थानकों को तैयार करना था।
महाराजबाग से आकाशवाणी चौक तक जाने वाले रवीन्द्रनाथ टैगोर मार्ग से विधानभवन तक इन बस स्टाप को साकार करना था। इन स्थानकों से शहर के अलग-अलग स्थानों को जाने वाली बसों की समयसारिणी में बदलाव कर बसों को रोकना था, ताकि यात्रियों की भीड़ और बसों के स्टापेज से चौराहों तक यातायात जाम की स्थिति से बचा जा सके। ट्रैफिक पुलिस के अनुरोध पर लाखों रुपए खर्च कर आठ महीने पहले ये बस स्थानक बनाए गए थे लेकिन अब ये सभी बस स्थानक केवल शोभा की वस्तु बन कर रह गए हैं। इन बस स्थानकाें से संचालित हाेने वाली बसों की पर्याप्त जानकारी नहीं होने से यहां यात्री ही नहीं पहुंचते हैं। यात्रियों के नहीं होने से बसें भी नहीं रुकती हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रेन में हुई प्रसव पीड़ा, नागपुर में दी मेडिकल सहायता
दैनिक भास्कर हिंदी: विधानसभा चुनाव : पहले दिन 14 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, नागपुर से एक भी नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: बिना टिकट वाले यात्रियों से मध्य रेल ने वसूले 100 करोड़, नागपुर से 10.46 तक की वसूली
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर हाईकोर्ट : सेंट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट मामले पर दो माह में लें निर्णय
दैनिक भास्कर हिंदी: कोयला चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, जानिए - नागपुर में कब कहां क्या हुआ