मरम्मत के लिए भेजी गईं बसें, 3 घंटे थमे रहे पहिए

Buses sent for repair, wheels stopped for 3 hours
मरम्मत के लिए भेजी गईं बसें, 3 घंटे थमे रहे पहिए
नागपुर मरम्मत के लिए भेजी गईं बसें, 3 घंटे थमे रहे पहिए

डिजिटल डेस्क, नागपुर. गणेशपेठ बस स्टैंड में मंगलवार की सुबह बसों का टोटा रहा। एक साथ कई बसों को मरम्मत के लिए भेजे जाने से सुबह 8 से 11 बजे तक एक भी बस डिपो से नहीं निकली। इससे दिनभर अमरावती, यवतमाल, वरुड़, गोंदिया, पांढरकावड़ा आदि की ओर जाने वाली बसें घंटों देरी से चलीं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। एसटी की कई बसें आउट डेटेड हो गई हैं, जिसमें मुख्यत: हिरकणी बसें शामिल हैं। इन बसों की महीनों से मरम्मत नहीं हो सकी है, जिसके कारण अकसर सफर के दौरान बीच रास्ते में खराब हो जाती हैं। ऐसे में सोमवार को गड़चिरोली के लिए निकली एक बस में शॉर्ट-सर्किट हो गया था। हालांकि समय रहते यात्री बाहर निकल जाने से बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे के बाद नींद से जागा एसटी प्रशासन ने एक साथ कई बसों को मरम्मत के लिए वर्कशॉप में भेज दिया।। इसका असर मंगलवार की सुबह देखने को मिला। सुबह 8 से 11 बजे तक बसों का टोटा रहा। एक भी ड्राइवर को बस नहीं दी गई।

रख-रखाव की जरूरत एसटी महामंडल अंतर्गत कई ऐसी बसें हैं, जो समयावधि खत्म होने के बाद भी चलाई जा रही हैं। बार-बार इस ओर विभाग का ध्यानाकर्षित करने के बाद भी सुस्त प्रशासन हरकत में नहीं आया। परिणाम स्वरूप उपरोक्त घटना का सामना करना पड़ा। अभी-भी कई बसें हैं, जिनको मरम्मत की जरूरत रहने के बावजूद इनकी मरम्मत नहीं हो रही है। जिसमें 4404, 4825, 5027, 4411, 5008, 5007, 4825, 5034 आदि नंबर की बसें शामिल है।

Created On :   31 Aug 2022 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story