दर्दनाक हादसा : व्यापारी की नाले में गिरने से हुई मौत, कार में चिल्लाती रही बच्चियां

business man died in a road accident
दर्दनाक हादसा : व्यापारी की नाले में गिरने से हुई मौत, कार में चिल्लाती रही बच्चियां
दर्दनाक हादसा : व्यापारी की नाले में गिरने से हुई मौत, कार में चिल्लाती रही बच्चियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोमवार को अपनी कार से नागपुर से सिवनी जा रहे व्यापारी की कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। नाले का बहाव तेज होने के कारण कार नाले में डूब गयी। जिससे व्यापारी की मौत हो गई। हादसे के वक्त व्यापारी के साथ ड्राइवर, उसके रिश्तेदार और 2 बच्चियां भी थी। 

गौरतलब है कि व्यापारी मनोज (45) अपनी कार में रिश्तेदारों के साथ नागपुर से सिवनी लौट रहे थे तभी रास्ते में  करीब रात 9 बजे उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसे के वक्त नाले में पानी का बहाव तेज था। जिसकी चपेट में आकर मनोज जैन डूब गए। कार में मनोज के अलावा उनके ड्राइवर सहित रिश्तेदार और दो बच्चियां भी शामिल थीं। जिनके चिल्लाने की आवाज सुनकर एक युवक वहां पहुंचा। जिसने सभी को कार से बाहर निकाला। सूचना के बाद  मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर घायलों को नागपुर के निजी अस्पताल भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल में मनोज की मौत हो गई। मनोज के शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया गया। मनोज पत्रकार संजय जैन के छोटे भाई थे। जो व्यापार के सिलसिले में नागपुर आए थे।

Created On :   5 Sept 2017 7:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story