- Dainik Bhaskar Hindi
- Crime
- Businessman shot dead at petrol pump in UP
यूपी : पेट्रोल पंप पर कारोबारी की गोली मारकर हत्या

डिजिटल डेस्क, बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रविवार देर रात एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन ने लखनऊ के एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। कारोबारी 42 वर्षीय अरविंद द्विवेदी अपने दोस्तों के साथ मुरादाबाद से लखनऊ लौट रहा था, तभी वह केसरपुर के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए रुके। पेट्रोल पंप पर सेल्समैन ने रात 11 बजे होने की बात कहकर पेट्रोल देने से मना कर दिया।
इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, इस दौरान सेल्समैन ने तमंचा निकालकर कारोबारी के सीने में गोली मार दी और फरार हो गया। द्विवेदी को सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
व्यवसायी के साथ गए शुभम बाजपेयी ने पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। अंचल अधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि सेल्समैन की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।