- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महाराष्ट्र विधानसभा की दो सीटों पर...
महाराष्ट्र विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव की हुई घोषणा, धनंजय और सावंत के इस्तीफे से हुई रिक्त
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने धनंजय मुडे और तानाजी सावंत के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई महाराष्ट्र विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है। मुंडे और सावंत ने महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद विधान परिषद की अपनी-अपनी सीट से इस्तीफा दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक धनंजय मुंडे द्वारा खाली की गई विधान परिषद की सीट पर 24 जनवरी को मतदान होगा तो तानाजी सावंत के इस्तीफे से खाली हुई विधान परिषद सीट पर 31 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। तानाजी यवतमाल स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के लिए चुने गए थे।
चुनाव आयोग द्वारा जारी बयान के मुताबिक धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद खाली हुई विधान परिषद की सीट पर उपचुनाव के लिए 7 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। 14 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे तो इस सीट पर नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 17 जनवरी तय की गई है। इस सीट पर 24 जनवरी को मतदान होगा और इसी दिन शाम को मतगणना का काम पूरा हो जाएगा।
इसी प्रकार तानाजी सावंत द्वारा खाली की गई विधान परिषद सीट पर उपचुनाव कराने के लिए 7 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। यहां भी 14 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 17 जनवरी तक नाम वापस लेने लिए जा सकेंगे तो 31 जनवरी को इस सीट पर मतदान कराया जाएगा। इस सीट के लिए मतों की गिनती 4 फरवरी को होगी।
Created On :   3 Jan 2020 8:33 PM IST