- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- शव लेने से इंकार कर परिजन ने किया...
शव लेने से इंकार कर परिजन ने किया रास्ता रोको आंदोलन
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। उमरखेड़ के बालरोग विशेषज्ञ डा. हनुमंत धर्मकारे की हत्या की निंदा बुधवार को की गई। उन्होंने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को इस घटना से कलंक लगा है। इसलिए पालकमंत्री संदीपान भुमरे को ज्ञापन सौंपकर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर सजा देने की मांग की गई। गत माह में यवतमाल मेडिकल कॉलेज में एक मेडिकल छात्र डा. अशोक पॉल की हत्या की गई थी। जिसके लिए आरोपियों को पकड़ने हेतु चिकित्सकों को कई दिनों तक अनशन करना पड़ा था। उमरखेड़ में भी सभी सरकारी और निजी चिकित्सकों ने बुधवार को कामबंद आंदोलन किया। 24 घंटे में हत्यारा गिरफ्तार नहीं हुआ तो कल यवतमाल जिला में कामबंद आंदोलन करेंगे। उसके बाद राज्य के सभी चिकित्सक कामबंद आंदोलन करेंगे ऐसी चेतावनी वरिष्ठ चिकित्सक तथा आईएमए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. टी.सी. राठोड ने दी। इस समय पालकमंत्री ने कहा कि हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। ऐसी घटनाएं फिर न घटे इसके लिए इंतजाम किया जाएगा। डाॅक्टर पर होने वाले हमले रोकने के लिए कड़ा कानून बना है मगर उस पर अमल नहीं हो रहा है ऐसा आरोप भी चिकित्सकों ने किया। इस समय बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे।
दिन दहाड़े डॉक्टर की गोली मारकर कर दी थी हत्या, जिले में आक्रोश की लहर
उधर उमरखेड़ उपजिला अस्पताल के सामने मंगलवार को डा. हनुमंत धर्मकारे की गोली मारकर हत्या के मामले में बुधवार को परिवार और समाज के लोगों ने आरोपी को पकड़ने के बाद ही शव लेने पर अड़ गए। काफी समझाइस के बाद शाम 6 बजे शव लेकर नांदेड के पैतृक ग्राम के लिए रवाना हो गए। मामले में 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस आरोपी का सुराग नहीं लगा सकी। घटना के समय डा. धर्मकारे अस्पताल के पास के गोरखनाथ होटल से चाय पीकर बाहर निकले थे। उसी समय अज्ञात युवक ने उन पर फायरिंग कर दी। कल देर रात तक यवतमाल एसपी डाॅ. दिलीप भुजबल घटनास्थल, अस्पताल में उपस्थित थे। उन्होंने हत्या के आरोपी को खोजने के लिए 10 टीम बनाकर रवाना की हैं। घटनास्थल पर डॉग स्कॉड, सीआईडी, साइबर सेल, एलसीबी दल, फिंगरप्रिन्ट एक्सपर्ट, फॉरेसिंक लैब दल ने रात 2.30 बजे तक थे। घटना की जानकारी मिलते ही समाजवासी संतप्त हो गए। उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने तक शव नहीं लेने को लेकर अड़ गए। पुलिस ने उन्हंे आरोपी को पकड़ने का आश्वासन देकर शव लेने के लिए मनाया। पुलिस ने शहर के सीसीटीवी खंगालकर आरोपी की सिनाख्त करने का प्रयास किया। इस हत्या की निंदा करते हुए सभी अस्पताल के चिकित्सकों और मेडिकल दुकान व्यवसायियों ने दुकाने बंद रख डिप्टी एसपी प्रदीप पाडवी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी को शीघ्र पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की। इस मांग का ज्ञापन गृहमंत्री, स्वास्थ्यमंत्री को भेजा गया। मृतक डॉक्टर नांदेड के होने से वहाँ के चिकित्सकों ने भी इसकी निंदा की है।
महाराष्ट्र राज्य राजपत्रीत वैद्यकीय अधिकारी गुट (अ) संगठन (मेग्मो) संगठन ने बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. दिलीप भुजबल पाटील को ज्ञापन सौंपा है। 24 घंटों में आरोपी गिरफ्तार न होने पर मॅग्मों ने गुरुवार से काम बंद आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस समय संगठन के अध्यक्ष डॉ. विजय आकोलकर, सचिव डॉ. संघर्ष राठोड समेत बड़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद थे।
Created On :   13 Jan 2022 8:22 PM IST