- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सीए परीक्षा में ऑल इंडिया में वरुण...
सीए परीक्षा में ऑल इंडिया में वरुण को मिली 17वीं रैंक
डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आईसीएआई सीए फाइनल और सीए फाउंडेशन की दिसंबर 2021 में हुई परीक्षाओं के रिजल्ट गुरुवार को जारी किए गए। शहर के वरुण विष्णु अग्रवाल ने 800 में से 584 अंक प्राप्त कर आॅल इंडिया में 17वी रैंक प्राप्त की है। शहर के उत्तीर्ण विद्यार्थियो में वरुण के टॉपर होने की जानकारी आसीएआई नागपुर ब्रांच ने दी है।
शहर के 1200 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल
आईसीएआई द्वारा देशभर में 5 दिसंबर से 20 दिसंबर 2021 तक सीए की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 192 जिलों में सीए फाउंडेशन कोर्स न्यू स्कीम परीक्षा 13 से लेकर 19 दिसंबर 2021 तक आयोजित थी। देशभर से 1 लाख 10 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें नागपुर सेंटर से 1200 विद्यार्थियों का समावेश था। गुरुवार को पुराने और नए दोनों काेर्स के फाइनल की परीक्षा के परिणाम जाहिर किए गए, जिसमें शहर के गणेशपेठ निवासी वरुण अग्रवाल ने आॅल इंडिया में 17वीं रैंक प्राप्त की, साथ ही जया जैन ने 513 अंक, मयंक मोकाशी ने 501 अंक, दिवेश डागा ने 492 अंक और सिमरन जरानी ने 488 अंक प्राप्त किए।
देशभर में 14 हजार सीए
सीए इंस्टीट्यूट नागपुर शाखा के अध्यक्ष साकेत बगड़िया ने बताया कि पूरे देश में फाउंडेशन कोर्स में 1 लाख 10 हजार और सीए फाइनल में 1 लाख 40 हजार विद्यार्थी बैठे थे। देशभर में लगभग 14 हजार नए सीए बने। शहर से सीए फाउंडेशन और फाइनल के लिए लगभग 1200 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 337 विद्यार्थी पास हुए। इसमें से अलग-अलग ग्रुप के विद्यार्थी परीक्षा के लिए बैठे थे। शहर से लगभग 125 विद्यार्थी सीए बने हैं।
14 से 30 मई तक परीक्षा
आईसीएआई ने मई 2022 में होने वाली सीए की परीक्षा की तिथि घोषित की है। आईसीएआई ने icai.org की अधिकृत वेबसाइट पर सीए की परीक्षा 14 मई से 30 मई 2022 तक लेने की जानकारी दी है।
10वीं के बाद सीए के लिए सोचा
मैंने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सोचा कि सीए करना चाहिए। मैंने कॉमर्स विषय लेकर पढ़ाई की। सीए बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, इसलिए मैंने पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई की। मेरा फोकस स्टडी पर ही रहा। मेरा मानना है कि किसी भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए उस पर पूरा फोकस होना चाहिए। सीए फाइनल के लिए मई 2021 में ही परीक्षा देने वाला था, लेकिन उस समय हमारा परिवार कोविड संक्रमित था। इसलिए दिसंबर 2021 में परीक्षा में बैठा। मेरे पिता विष्णु अग्रवाल प्राइवेट जॉब में हैं और मम्मी रीना अग्रवाल होममेकर है।
- वरुण विष्णु अग्रवाल
Created On :   11 Feb 2022 5:00 PM IST