- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Cabinet approves grant for 43 thousand 112 teachers
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के 43 हजार 112 शिक्षक के लिए अनुदान मंजूर, मंत्रिमंडल का फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के अघोषित प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों व कक्षाओं और घोषित उच्च माध्यमिक स्कूल व कक्षाओं के कुल 43 हजार 112 शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों को अनुदान देने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। स्कूलों को अनुदान देने के लिए छठवें वेतन आयोग के अनुसार 304 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है। यह धन राशि उपलब्ध कराने के लिए विधानमंडल के अगले अधिवेशन में पूरक मांगों का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। प्रदेश के प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों के जिन शिक्षकों को फिलहाल 20 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है उनका अनुदान बढ़ाकर अब 40 प्रतिशत कर दिया गया है। इन स्कूलों के शिक्षकों को 1 अप्रैल 2019 से बढ़ा हुआ अनुदान मिल सकेगा। राज्य सरकार के 19 सितंबर 2016 के शासनादेश के अनुसार मंजूर 20 प्रतिशत अनुदान और 1 व 2 जुलाई 2016 के शासनादेश के अनुसार पात्र पात्र घोषित और 9 मई 2018 के शासनादेश के अनुसार शिक्षकों को फिलहाल मिलने वाले 20 प्रतिशत अनुदान को बढ़ाकर 40 प्रतिशत किया गया है। जबकि अनुदान के लिए पात्र घोषित किए गए 146 उच्च माध्यमिक स्कलों व कक्षाओं और अघोषित 1656 उच्च माध्यमिक स्कूलों और कक्षाओं के शिक्षक व शिक्षकेतर पदों को अनुदान के लिए पात्र घोषित करके 20 प्रतिशत अनुदान मंजूर किया गया है। शिक्षकों को यह अनुदान 1 अप्रैल 2019 से लागू माना जाएगा। वहीं मूल्यांकन में पात्र हुए अघोषित प्राथमिक, माध्यमिक स्कूल व कक्षाओं को अनुदान के लिए पात्र मानकर और उच्च माध्यमिक के घोषित 15 कक्षाओं व उसके शिक्षक शिक्षकेतर पदों को 1 अप्रैल 2019 से 20 प्रतिशत अनुदान मंजूर किया गया है।
उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों का आंदोलन जारी
दूसरी ओर राज्य मंत्रिमंडल के फैसले के बावजूद गैर अनुदानित उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों का मुंबई के आजाद मैदान में आंदोलन जारी है। आंदोलन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि सरकार ने केवल 20 प्रतिशत अनुदान देने को मंजूरी दी है। इस फैसले से हम खुश नहीं हैं। इसलिए शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नियमित शिक्षकों वाले पाठ्यक्रमों की ही बढ़ेंगी सीटें
दैनिक भास्कर हिंदी: नए शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक हटाया जाए-हाईकोर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: बोर्ड परीक्षा के नाम पर छात्रों से वसूली करने वाले तीन शिक्षकों को कारावास
दैनिक भास्कर हिंदी: ग्रामीण शालाओं में जाना नहीं चाहते शिक्षक, अधिकतर जिला मुख्यालय के पास आने के इच्छुक
दैनिक भास्कर हिंदी: शिक्षक बच्चों के गांव जाकर पढ़ाएंगे, नदी ने रोका रास्ता तो प्राचार्य ने किया नवाचार