27 दिसंबर को हो सकता है महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार, राणे को मिलेगा मौका

Cabinet expansion may be on December 27, Rane will become minister
27 दिसंबर को हो सकता है महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार, राणे को मिलेगा मौका
27 दिसंबर को हो सकता है महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार, राणे को मिलेगा मौका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कांग्रेस छोड़ एनडीए का दामन पकड़ने वाले पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे इसी साल मंत्री बन सकते है। सूत्रों के अनुसार आगामी 27 दिसंबर को फड़नवीस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। सरकार में शामिल शिवसेना पूर्व मुख्यमंत्री राणे को मंत्री बनने का विरोध करती रही है। लेकिन अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मुद्दे पर शिवसेना को मना लिया है। राणे ने मंगलवार रात नागपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। इसके पहले राणे ने दावा किया था कि वो इसी साल मंत्री बनेंगे।       
गुजरात चुनाव की वजह से टल गया था विस्तार

फड़नवीस मंत्रिमंडल का विस्तार काफी समय से टल रहा है। इसके पहले मुख्यमंत्री ने नवम्बर में मंत्रिमंडल विस्तार की बात कही थी। लेकिन गुजरात चुनाव की वजह से इसे टाल दिया गया था। राणे के इस्तीफे से रिक्त सीट के लिए हुए उपचुनाव में राणे चाह कर भी नहीं खड़े हो सके थे। क्योंकि चुनाव जीतने के लिए शिवसेना की मदद जरूरी थी। हालांकि शिवसेना के वरिष्ठ नेता का कहना है कि शिवसेना ने राणे की उम्मीदवारी का विरोध नहीं किया था। 

राणे को लेकर शिवसेना का दावा 

शिवसेना के वरिष्ठ नेता का कहना था कि भाजपा खुद राणे को उम्मीदवारी नहीं देना चाह रही थी। नए साल में विधान परिषद की कई सीट खाली होने वाली है। उस वक्त भाजपा राणे को विधान परिषद में भेजेगी। दरअसल भाजपा अपने सहियोदी दल शिवसेना के लगातार हमलों से परेशान थी। बीजेपी चाहती थी कि राणे को मंत्रिमंडल में लाया जाए। जिससे वे शिवसेना को अपने अंदाज में जवाब दे सके।

राणे ने कहा था इसी साल बनेंगे मंत्री

इससे पहले नारायण राणे ने मुंबई में कहा था कि उन्हें उपचुनाव इसलिए नहीं लड़ने दिया गया, क्योंकि मुख्यमंत्री को भय था कि इसका गुजरात विधानसभा चुनाव पर असर पड़ सकता है। उन्होंने यह दावा भी किया था कि वे 2017 में ही मंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा था कि इस पर शिवसेना का कोई दबाव नहीं है। 

Created On :   20 Dec 2017 7:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story