- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दूसरी बार चोरी करने स्टेशन पर आया...
दूसरी बार चोरी करने स्टेशन पर आया और पकड़ा गया
डिजिटल डेस्क, नागपुर. एक बार चोरी करने के बाद दूसरी बार फिर चोरी करने आया आरोपी सीसीटीवी में दिखाई देने पर पकड़ा गया। दो दिन पहले ही एक यात्री की नींद का फायदा उठाकर उसने मोबाइल चुराया था। चोरी का वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया था। आरोपी इससे बेखबर होकर जब फिर से चोरी करने आया, तो पकड़ में आ गया। आरोपी का नाम रामेश्वरी निवासी भाऊराव ज्ञानेश्वर भगत (55) बताया गया। उसके पास चोरी किया मोबाइल बरामद कर लिया गया। जानकारी के अनुसार अकोला निवासी यात्री प्लेटफार्म 8 पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान उन्हें नींद लग गई। मौके का फायदा उठाकर भाऊराव ने उनका 17,500 रुपए का मोबाइल चोरी कर लिया, लेकिन उसकी चोरी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। मामला दर्ज होने के बाद जीआरपी ने आरपीएफ के सीसीटीवी यूनिट से रिकार्डिंग जांची, तो आरोपी की पहचान भाऊराव के तौर पर हुई। 2 दिन बाद ही वह दोबारा चोरी की तैयारी से स्टेशन परिसर में घूम रहा था। नजर आते ही जीआरपी टीम और आरपीएफ टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   2 Oct 2022 5:40 PM IST