- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मिजल्स, रूबेला के कहर से अब तक 50...
मिजल्स, रूबेला के कहर से अब तक 50 हजार की मृत्यु, बचाव के लिए चल रहा अभियान

डिजिटल डेस्क,नागपुर। मिजल्स, रूबेला बीमारी 9 माह से 15 साल तक के बच्चों में देखने को मिलती है। इससे बच्चों में कई बीमारियां होने की आशंका बनी रहती है। इसमें अंग काम करना बंद कर देते हैं और बच्चों की मृत्यु हो जाती है। अब तक 50 हजार बच्चों की मृत्यु दर्ज की गई है। मिजल्स और रूबेला टीकाकरण की मुहिम 27 नवंबर से आरंभ होने वाली है। यह बात मनपा प्रभारी आयुक्त रवींन्द्र ठाकरे ने कही। मनपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान वे बोल रहे थे। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, आईएमए अध्यक्ष डॉ. आशीष दिसावल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे।
चिकित्सकों ने बताया कि, शहर में 9 माह से 15 साल के करीब 5 लाख 68 हजार 126 बच्चे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 4 लाख 74 हजार 658 बच्चे हैं, इनका टीकाकरण करने का लक्ष्य है। इस टीकाकरण मुहिम को विद्यालय, सरकारी अस्पताल, मोबाइल बैन से घुमक्कड़ परिवार के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। पहले बच्चों का पंजीयन होगा, उसके बाद टीम उनका टीकाकरण करेगी। पश्चात उनके मनोरंजन के लिए अलग कक्ष में कार्यक्रम रहेगा, ताकि बच्चे टीकाकरण के दौरान लगने वाले इंजेक्शन के वैचारिक भाव घर लेकर न जाएं। टीकाकरण मुहिम में 10 जोनल मेडिकल ऑफिसर, 10 जोनल प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक के अलावा अन्य संस्थाएं सहयोग करने वाली हैं।
जिले में एक माह चलेगा टीकाकरण अभियान
गोवर-रूबेला जैसे घातक रोगों से बालकों को बचाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की आेर से जिले में एक महीने तक गोवर-रूबेला टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिलाधीश अश्विन मुद्गल ने कहा कि, जिले में 4 लाख 74 हजार 658 बालकों को यह टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, गोवर-रूबेला घातक बीमारी को पूरी तरह खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है। गर्भवती महिला व 9 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों को यह संसर्गजन्य रोग होने का खतरा बना रहता है। जिला स्वास्थ्य विभाग एक महीने तक टीकाकरण अभियान चलाकर 9 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के 4 लाख 74 हजार 658 बच्चों को टीका लगवाएगा। टीकाकरण का काम दो चरणों में होगा।
पहले चरण में स्कूल व दूसरे चरण में आंगनवाड़ियों में बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। इस अभियान में 147 चिकित्सा अधिकारी, 5 जिला स्तरीय अधिकारी, 8 जिला पर्यवेक्षक, 8 तहसील अधिकारी, 41 महिला स्वास्थ्य सहायक, 57 पुरुष स्वास्थ्य सहायक, 264 स्वास्थ्य सेविका, 170 स्वास्थ्य सेवक, शिक्षक, आंगनवाड़ी सेविका व आशा वर्कर शामिल हैं। जिला स्तरीय समिति के माध्यम से इस अभियान पर नजर रखी जाएगी। जिलाधीश श्री मुद्गल व जिला परिषद के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिलिंद गणवीर ने बच्चों को टीका लगवाने में संकोच नहीं करने का आह्वान पालकों से करते हुए अभियान का लाभ लेने की अपील की है।
Created On :   8 Nov 2018 3:37 PM IST