पर्यावरण पूरक दिवाली मनाने का आह्वान

Campaign of Green Vigil Foundation - Call to Celebrate Environment Complementary Diwali
पर्यावरण पूरक दिवाली मनाने का आह्वान
ग्रीन विजिल फाउंडेशन का अभियान पर्यावरण पूरक दिवाली मनाने का आह्वान

डिजिटल डेस्क, नागपुर. ग्रीन विजिल फाउंडेशन ने चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क के सामने ‘पर्यावरण के अनुकूल दिवाली" मनाओ अभियान का आयोजन किया। ग्रीन विजिल के सदस्यों ने नगरवासियों से अपील की कि वे कर्कश प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों की बजाए दीये जलाकर पर्यावरण के अनुकूल दिवाली मनाएं। फाउंडेशन के सदस्यों ने सूचनात्मक तख्तियों और बैनरों की मदद से ग्रीन दिवाली मनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस दौरान पटाखों से निकलने वाले हानिकारण धुएं और ध्वनि प्रदूषण के बारे में अवगत कराया गया। बताया गया कि पटाखों के कर्कश आवाज से जानवरों और पक्षियों को काफी तकलीफ होती है।

स्वास्थ्य के लिए हानिकारण : ग्रीन विजिल फाउंडेशन की सुरभि जयसवाल ने बताया कि पटाखों से पार्टिकुलेट मैटर के साथ-साथ पोटैशियम नाइट्रेट, सल्फर, एल्युमीनियम, जिंक, कैडमियम, कॉपर, लेड आदि जहरीले रसायन निकलते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होते हैं। पटाखों से सांस की समस्या, त्वचा की एलर्जी, आंख और गले में जलन आदि परेशानियां होती हैं। ग्रीन विजिल टीम के सदस्य कौस्तभ चटर्जी, मेहुल कोसुरकर, शीतल चौधरी, बिश्नुदेव यादव, श्रिया जोगे, प्रिया यादव, तुषार देशमुख, दीपक प्रसाद, आदि ने अभियान की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की। इस अभियान में डॉ. कीर्ति दुबे के साथ सेवादल महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने भी भाग लिया।

Created On :   23 Oct 2022 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story