अब जनता के फैसले की घड़ी, ईवीएम में कैद होगी उम्मीदवारों की किस्मत  

Campaign stopped for assembly elections now the time of decision
अब जनता के फैसले की घड़ी, ईवीएम में कैद होगी उम्मीदवारों की किस्मत  
अब जनता के फैसले की घड़ी, ईवीएम में कैद होगी उम्मीदवारों की किस्मत  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा की 288 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को चुनाव थम गया। इसके बाद अब जनता के फैसले की घड़ी है। चुनाव में उतरे कुल 3239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला सोमवार को ईवीएम में बंद हो जाएगा। नागपुर जिले की बात करें, तो यहां 12 विधानसभा क्षेत्र हैं। 146 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। विधानसभा की सीटों के लिए उम्मीदवारों की जीत आज ही तय हो जाएगी। परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में ज्यादातर सीटों पर भाजपा व कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच सीधे मुकाबले के आसार है। बसपा, वंचित बहुजन आघाड़ी जैसे संगठनों ने चुनौती देने का दावा किया है। कुछ सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जोर दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।

Created On :   20 Oct 2019 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story