नहीं ले जा सकेंगे यात्री स्टेशन पर प्लास्टिक, नागपुर मंडल के कुछ स्टेशन पर नियम लागू

Can not carry plastic at passenger station, Rules apply to some stations of Nagpur division
नहीं ले जा सकेंगे यात्री स्टेशन पर प्लास्टिक, नागपुर मंडल के कुछ स्टेशन पर नियम लागू
नहीं ले जा सकेंगे यात्री स्टेशन पर प्लास्टिक, नागपुर मंडल के कुछ स्टेशन पर नियम लागू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पर्यावरण को बचाने और गंदगी से राहत के लिए रेलवे ने सराहनीय कदम उठाया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने अपने विभाग के अंतर्गत आने वाले कुछ स्टेशनों पर प्लास्टिक पर पाबंदी लगा दी है। यानी इन स्टेशनों पर न रेल प्रशासन प्लास्टिक में कुछ देगा और न ही यात्री इन स्टेशनों पर प्लास्टिक में कुछ ला सकेंगे। इसके अलावा प्लास्टिक की कुछ चीजें भी यहां इस्तेमाल नहीं की जा सकेंगी। जल्द ही इस व्यवस्था को इतवारी रेलवे स्टेशन पर भी लागू किया जाएगा।    

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत रेलवे परिसर, कॉलोनी और रेलवे स्टेशन में स्वच्छता अभियान जोर-शोर से जारी है। अधिकारी और कर्मचारी एकजुट होकर, संस्थाओं और स्कूल के बच्चों की मदद से स्वच्छता अभियान में श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी दिशा में नागपुर मंडल द्वारा गढ़ा, बरगी, सुकरीमंगला, बिनेकी, घंसौर और शिकारा स्टेशन को प्लास्टिक मुक्त स्टेशन घोषित किया गया है। इन स्टेशनों पर प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग निषेध किया गया है। साथ ही सभी से इन स्टेशनों पर प्लास्टिक की वस्तुओं, पॉलीथिन आदि का उपयोग न करने के निर्देश दिए गये हैं। ताकि स्टेशन पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त स्टेशन की सूची में शामिल रहे। इसके अतिरिक्त भंडारा रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्र. 2-3 और कामठी स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्र. 2-3 को गंदगी मुक्त प्लेटफॉर्म घोषित किया गया है। इन प्लेटफॉर्मों पर विशेष ध्यान देकर, निरंतर सफाई की जा रही है ताकि यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह से गंदगी से मुक्त रहे।

Created On :   29 Aug 2017 2:04 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story