- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आने वाली है बारिश , शहर में नहीं लग...
आने वाली है बारिश , शहर में नहीं लग पाए एलईडी, 15 दिन में लगाने के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बारिश मुहाने पर है और शहर के कई जगहों पर एलईडी लाइट नहीं लग पाई है। काम समय पर पूरा नहीं होने पर विशेष प्रकल्प समिति के अध्यक्ष पूर्व महापौर प्रवीण दटके ने नाराजगी जताई है। मनपा मुख्यालय में आयोजित बैठक में बारिश के पूर्व सभी जगह 15 दिन में एलईडी लगाने के निर्देश दिए हैं। विद्युत विभाग ने बताया कि सतरंजीपुरा जोन का काम पूरा हो गया है। इस पर दटके ने कहा 15 दिन में सभी जोन शेष एलईडी लगाने का काम पूरा होना चाहिए।
लापरवाह ठेकेदारों को न दें ठेका
पूर्व महापौर ने कहा कि शहर में जगह-जगह सीमेंट सड़क के काम शुरू हैं, इसमें 5 सीमेंट सड़क प्रस्तावित हैं। उनके काम तत्काल शुरू करें और पुराने सीमेंट सड़क के काम सितंबर माह तक पूरा कर लें। धीमी गति से सीमेंट सड़क बनाने में नागरिकों को परेशानी हो रही है। काम में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों को काम न दें। बुधवार बाजार महल, सक्करदरा, कमाल टॉकीज के पास का बाजार, महल का मासोली बाजार आदि मार्केट प्रकल्प की भी बैठक में समीक्षा की गई। ऑरेंट सिटी स्ट्रीट प्रकल्प, डी. पी. रोड, नाग नदी प्रकल्प और भरतवाड़ा, पूनापुर, स्मार्ट सिटी प्रकल्प, शहर के दहन घाटों का पर्यावरण पूरक बनाकर विकास करना, पुणे की तर्ज पर शव दहन के लिए घाट बनाना आदि विषयों पर चर्चा की गई।
उचित कीमत में मिलेगा शुद्ध पानी
श्री दटके ने कहा कि मनपा के बॉटलिंग प्रकल्प से जलप्रदाय विभाग पर होने वाला बिजली का खर्च आधा हो जाएगा। साथ ही प्रकल्प में सौर ऊर्जा को शामिल करने से खर्च में काफी कमी आएगी। इस प्रकल्प से शहर के नागरिकों को उचित कीमत पर पीने के शुद्ध पानी की बोतल मिलेगी। प्रकल्प में आने वाली समस्याओं को तत्काल दूर कर उसको चालू करने की दिशा में काम करने का भी उन्होंने निर्देश दिया।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में समिति अध्यक्ष प्रवीण दटके, उपमहापौर दीपराज पार्डीकर, स्थायी समिति सभापति प्रदीप पोहाणे, आयुक्त अभिजीत बांगर, जलप्रदाय समिति सभापति विजय झलके, अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र ठाकरे, राम जोशी, अजीज शेख, उपायुक्त नितीन कापडणीस, अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार, सहसंचालक नगर रचना प्रमोद गावंडे, कार्यकारी अभियंता गिरीश वासनिक, ए. एस. मानकर, राजेश भूतकर, एम. जी. कुकरेजा, श्वेता बैनर्जी, राजेंद्र रहाटे, मनोज गणवीर, सोनाली कडू, मो. इजराइल, राजेश दुफारे, सहायक आयुक्त विजय हुमने, अशोक पाटील, प्रकाश वराडे, गणेश राठोड, स्मिता काले आदि उपस्थित थे।
Created On :   4 Jun 2019 12:36 PM IST