कैंसर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न,छात्र-छात्राओं को दी बीमारी की जानकारी 

Cancer awareness program concluded,Disease information given to students
कैंसर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न,छात्र-छात्राओं को दी बीमारी की जानकारी 
पन्ना कैंसर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न,छात्र-छात्राओं को दी बीमारी की जानकारी 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। वैष्णव माता नर्सिंग महाविद्यालय में संजीवनी हेल्थ केयर सोसायटी नामक संस्था के प्रतिनिधि अविनाश राउत जी के द्वारा कैंसर जैसे पुरूषो में मुख का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, पाचनतंत्र का कैंसर, महिलाओं में स्तन कैंसर, गर्भाशय का कैंसर और बच्चों में ब्लड कैंसर के प्रकार, लक्षण, कारण एवं उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी कम्प्यूटर प्रिजेंन्टेषन के माध्यम से हमारे महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं एवं स्टाफ को प्रदान की गयी। आज पूरे भारतवर्ष में तेजी से बढऩे वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर की वजह से व्यक्ति मृत्यु की ओर पहुंच रहे है। अत: संजीवनी हेल्थ केयर सोसायटी नामक संस्था द्वारा हमारे महाविद्यालय में कैंसर सम्बन्धी विषयों पर जनजाग्रती का कार्यक्रम बहुत ही रोचक एवं ज्ञान वर्धन तरीके से जानकारी प्रस्तुत की गयी। इस कैंसर विषय जनजाग्रती कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक श्रीवास्तव की सक्रिय भूमिका रही एवं नर्सिग महाविद्यालय की जीएनएम की समस्त छात्र/छात्राओं की उपस्थिती रही।इस अवसर पर वैष्णव माता शिक्षा समिति के सदस्य  रामलखन त्रिपाठी एडवोकेट भी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य  अविनाश पाण्डेय सहायक प्राध्यापक  प्रेमप्रकाश खरे मनोजगौर, राजकुमार सेन, भूपेन्द्र चौबे, श्रीमती नीतिका डनायक, भाग्यश्री बुंदेला, नेहा सेन, श्रीमती रिचा तिवारी सोनाली सिंह चौहान, वर्षा सिंह, शिभा, साधना साहू, श्रीमती रामश्री कुषवाहा, अमन दुबे, अनुष्क खरे, दिव्यांशु सोनी, दीपक वर्मन, रेखा शांति एवं रवि उपस्थित रहें।
 

Created On :   23 July 2022 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story