- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कैंसर अस्पताल का पता नहीं आैर मशीन...
कैंसर अस्पताल का पता नहीं आैर मशीन के लिए मंजूर हो गई रकम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) में ई-लाइब्रेरी के पास डेंटल हॉस्टल के सामने सर्वसुविधायुक्त 100 पलंग का कैंसर अस्पताल बनाने का निर्णय मुंबई में आयोजित बैठक लिया गया था, जो अभी तक धरातल पर नहीं आ सका है, जबकि अस्पताल में लगने वाली मशीन के लिए सरकार से निधि मंजूर हो गयी है। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि, मेडिकल के रेडियो थेरेपी विभाग में जगह नहीं है और नया कैंसर अस्पताल अभी अस्तित्व में तक नहीं आया है तो यह मशीन कहां लगाई जाएगी।
गौरतलब है कि, 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मेडिकल में कैंसर इंस्टीट्यूट बनाने की घोषणा की थी, लेकिन जमीनी हकीकत में कुछ भी देखने को नहीं मिला। 2017 में न्यायालय ने दो साल में कैंसर इंस्टीट्यूट बनाने के निर्देश दिए, लेकिन आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। पिछले दिनों कैंसर अस्पताल बनाने के लिए सामाजिक न्याय विभाग ने 110 करोड़ रुपए देने की बात कही थी, इस विषय पर विधानसभा में भी चर्चा हुई, लेकिन विशेष जाति के मरीजों को उपचार देने के विषय को लेकर मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
साथ ही कैंसर अस्पताल का नाम क्या होगा, यह विषय भी कई बार आया, लेकिन स्पष्ट नहीं हो सका और वह स्थिति आज भी दिखाई पड़ती है, जबकि कैंसर अस्पताल के लिए ई-लाइब्रेरी के पास डेंटल हॉस्टल के सामने जगह भी चिन्हित हो गई थी। हाल ही में कैंसर के उपचार के लिए 25 करोड़ रुपए की लीनियर एक्सेलरेटर मशीन को सरकार ने प्रशासकीय मंजूरी दे दी है, जबकि कैंसर अस्पताल अस्तित्व में नहीं है, तो यह मशीन कहां लगाई जाएगी, यह समझ पाना मुश्किल हो रहा है।
सिटी सिमुलेटर, ब्रेकी थेरेपी मशीन भी चाहिए
लीनियर एक्सेलरेटर मशीन के साथ मरीज को लेकर सिटी सिमुलेटर की जरूरत एक्स-रे करने के लिए पड़ती है। साथ ही अस्पताल को ब्रेकी थेरेपी की जरूरत पड़ने वाली है, क्योंकि मेडिकल के रेडियो थेरेपी विभाग में वर्तमान में उपलब्ध ब्रेकी थेरेपी का एग्रीमेंट दिसंबर-2018 में खत्म हो रहा है और कंपनी ने नया एग्रीमेंट करने से स्पष्ट इंकार कर दिया है, लेकिन इन दो मशीनों का उल्लेख ही नहीं किया गया, ऐसे में सिर्फ लीनियर एक्सेलरेटर से मरीज का उपचार मुश्किल में है।
Created On :   1 April 2018 3:47 PM IST