- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेडिकल हास्पिटल में कैंसर मरीजों...
मेडिकल हास्पिटल में कैंसर मरीजों को मिलेगा न्यूट्रिशन का नि:शुल्क डोज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) स्थित रेडियोथेरेपी विभाग में कैंसर का उपचार लेने वाले मरीजों के लिए खुशखबरी है। अब वहां उपचाररत जरुरतमंद मरीजों को न्यूट्रिशन (पोषण) का डोज नि:शुल्क दिया जाएगा। सेवा किचन संस्था ने फ्रिज (नेकी का पिटारा) को न्यूट्रिशन के साथ दान किया है। वहीं समय-समय पर जरूरत के हिसाब से न्यूट्रिशन की सप्लाई की जाएगी। न्यूट्रिशन में सोया मिल्क के साथ ही लस्सी, नारियल पानी और जूस आदि रहेगा।
ऐसी रहेगी प्रक्रिया
जिस मरीज को न्यूट्रिशन की आवश्यकता होगी, उनको चिकित्सक द्वारा लिखा जाएगा। चिकित्सक के लिखने के बाद उक्त मरीज या उसके परिजन सोशल वर्कर को वह पर्ची दिखाएंगे, जिसके बाद वह न्यूट्रिशन मरीज को दिया जाएगा। इसमें लस्सी, सोया मिल्क और न्यूट्रिशन में दूध और जूस रहेगा। इस वितरण का रजिस्ट्रर मेंटेन किया जाएगा, जिससे मरीजों को हमेशा न्यूट्रिशन उपलब्ध रहे और उसका दुरुपयोग न हो सके।
खरीदना पड़ता है
कैंसर मरीजों जरूरत के हिसाब से समय-समय पर न्यूट्रिशन की आवश्यकता पड़ती है। मेडिकल के रेडियोथेरेपी में नियमित रूप से बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। इन मरीजों को भी न्यूट्रिशन की जरूरत पड़ती है, पर उन्हें बाहर से खरीदना पड़ता है। इतना ही नहीं, अस्पताल में न होने के कारण मरीजों उसे खोजने के लिए भटकना ही नहीं पड़ता है, बल्कि उसके लिए एक तय कीमत भी चुकानी भी पड़ती है लेकिन मेडिकल में जरूरतमंद मरीजों को आवश्यकता को ध्यान में रखकर नि:शुल्क दिया जाएगा। न्यूट्रिशन के कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मेडिकल रेडियोथेरेपी विभाग के प्रमुख डॉ.अशोक दीवान, सेवा किचन के संचालक खुशरु पोचा, डॉ.कृष्णा कांबले, स्नेहांचल के सुधीर काटे, राजेन्द्र मंडलेकर उपस्थित थे।
प्रशिक्षित गायकों का कार्यक्रम 20 को
कादर म्यूजिको इंटरनेशनल एकेडमी से प्रशिक्षित गायकों का कार्यक्रम 20 नवंबर को शाम 6.30 बजे सेंट्रल एवेन्यू रोड स्थित मो. रफी सांस्कृतिक हॉल में आयोजित किया जाएगा। पार्श्वगायक एम. ए. कादर एवं जीनत कादर का मार्गदर्शन गायक कलाकारों को दिया जा रहा है। संगीत संध्या में गायक सुमेघा बालपांडे, यश कोल्हटकर, डॉ. सुधीर कुन्नावार, मनीषा राऊत, डॉ. प्रतीक गांधी, मीनाक्षी आटे, फेथ डागा, एंथोनी जॉर्ज, अश्विनी वानखेड़े, मिताली कोहाड, संगीता कुमनवार, स्वप्नोमॉय चौधरी, शगुफ्ता यास्मीन, संजय मिरे, जाहिद सिद्दीकी, नंदिता चौधरी, मिताली शेंडे, मयूर आटे, कलावती गौतम, कल्पना सावरकर, आरती वानखेडे शामिल हैं। समारोह में विशेष अतिथि डॉ. राजे मुधोजी भोसले होंगे। संचालन हर्षा वेखंडे करेंगी। सहयोगी कलाकारों में पवन मानवटकर, संदीप बालापुरे, अशोक डोके, भरत मेहता, वहीद भाई, कृष्णा जनवारे, राजू गजभिये शामिल हैं।
Created On :   14 Nov 2019 4:31 PM IST