- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Candidates can challenge nomination loopholes by election petition
दैनिक भास्कर हिंदी: नामांकन संबंधी खामी को उम्मीदवार चुनावी याचिका से दे सकते हैं चुनौती-हाईकोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नामांकन संबंधी खामी को उम्मीदवार चुनाव खत्म होने के बाद चुनावी याचिका के रुप में चुनौती दे सकता है। बांबे हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में इस बात को स्पष्ट किया है। नामांकन पत्र स्वीकार करना अथवा अस्वीकार करना चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा है। लिहाजा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद न्यायालय इस तरह के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। मिरज से विधानसभा चुनाव लड़नेवाले संजय पाटील के नामांकन पत्र में खामी होने के बावजूद स्वीकार किए जाने के खिलाफ तानाजी रुइकर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में दावा किया गया था कि पाटील ने अपने नामांकन पत्र में शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी दी है। इसलिए नियमानुसार पाटील के नामांकन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए था। न्यायमूर्ति उज्जल भुयान के सामने मामले की सुनवाई हुई। मामले से जुड़े तथ्यों पर गौर करने के बाद न्यायमूर्ति ने कहा कि नामांकन पत्र को स्वीकार किया जाना अथाव अस्वीकार किया जाना चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा है। जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 80 के तहत चुनावी अधिसूचना जारी होने के बाद कोर्ट के चुनावी प्रक्रिया दखल देने का दायरा काफी सीमित हो जाता है। जहां तक बात महाराष्ट्र विधानसभा की है तो इसको लेकर पहले ही अधिसूचना जारी कर दी गई थी। इसलिए फिलहाल हम याचिकाकर्ता की मांग को स्वीकार नहीं कर सकते है। वह चुनाव खत्म होने के बाद चुनावी याचिका दायर कर नामांकन संबंधी खामी को चुनौती दे सकता है।
लूट के आरोपी को नहीं मिली राहत, हाईकोर्ट ने कहा- चाकू जानलेवा हथियार
वही कोर्ट ने एक मामले में कहा कि कोई हथियार जानलेवा है कि नहीं यह मामले की वारदात से जुड़े तथ्यों व परिस्थितियों पर निर्भर करता है। यह बात कहते हुए बांबे हाईकोर्ट ने आरोपी की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमे चाकू को जानलेवा की बजाय एक छोटा हथियार बताया गया था। मामला लूट के मामले में आरोपी शहदाब मेहदी से जुड़ा है। जिसे निचली अदालत ने राहत देने से इंकार कर दिया था। इसलिए उनसे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। पुलिस ने मेहदी सहित चार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 392, 397 व 34 के तहत मामला दर्ज किया था। निचली अदालत में मेहदी ने दावा किया था कि इस मामले में धारा 397 लागू नहीं किया जा सकता है क्योंकि वारदात में जिस चाकू का इस्तेमाल किया गया था वह आकार में काफी छोटा था। चाकू की लंबाई 10 सेंटीमीटर थी। जिसमे 4 सेंटीमीटर का हैंडल था और 6 सेंटीमीटर का धारदार ब्लेड था। इस दौरान आरोपी की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता सुभाष झा ने दावा किया कि इस मामले में जिस चाकू का इस्तेमाल किया गया था वह काफी छोटा था जिसे जानलेवा हथियार नहीं माना जा सकता है। नासमझी के चलते इस प्रकरण में धारा 397 (वारदात में जानलेवा हथियार का इस्तेमाल) आरोपियों पर लगाई गई है। न्यायमूर्ति भारती डागरे ने मामले से जुड़े तथ्यों पर गौर करने के बाद पाया कि आरोपियों ने रात दस बजे बस स्टाप पर खड़े शिकायतकर्ता व उसकी बहन को पकड़ा। एक आरोपी ने शिकायतकर्ता के गले पर चाकू रखकर उसकी जेब से एक हजार रुपए निकाल लिए जबकि दूसरा आरोपी उसकी बहन के हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए। यह सब चाकू की नोक पर धमका कर किया गया। न्यायमूर्ति ने कहा कि आईपीसी में जानलेवा हथियार की परीभाषा नहीं दी गई है लेकिन जानलेवा हथियार शब्द अपने आप में ऐसे घातक हथियार को दर्शाता है। न्यायमूर्ति ने कहा कि कोई भी हथियार जानलेवा है या नहीं यह मामले से जुड़े तथ्य व परिस्थितियों पर निर्भर करता है। यह कहते हुए न्यायमूर्ति ने आरोपी के आवेदन को खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति ने साफ किया कि हमारा यह आदेश सिर्फ इस याचिका तक ही सीमित है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: डीके शिवकुमार को दिल्ली हाई कोर्ट ने दी जमानत, बिना अनुमति नहीं छोड़ सकेंगे देश
दैनिक भास्कर हिंदी: अब नहीं दे सकते डैम प्रोजेक्ट को लेकर दर्ज एफआईआर का हवाला - हाईकोर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: हर्बल हुक्का वाले रेस्टोरेंट के खिलाफ नहीं हो सकती कार्रवाई - हाईकोर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: INX Case: चिदंबरम ने दिल्ली HC में दायर की जमानत अर्जी
दैनिक भास्कर हिंदी: जेल में बंदियों की क्या है स्थिति?- सुप्रीम कोर्ट द्वारा भेजे गए मामले पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट