कैमरों में कैद हुआ तेंदुआ,बाघ की भी मिली लोकेशन

Captured leopard in cameras,  location of tiger is also found
कैमरों में कैद हुआ तेंदुआ,बाघ की भी मिली लोकेशन
कैमरों में कैद हुआ तेंदुआ,बाघ की भी मिली लोकेशन

डिजिटल डेस्क चौरई/छिंदवाड़ा। पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन में बसे गांव कोनापिंडरई गांव के आस-पास एक नर बाघ के अलावा तेंदुआ भी मौजूद हैं। इस बात का पता उस समय चला जब बाघ की वास्तविक लोकेशन के लिए वन विभाग ने क्षेत्र में कैमरे लगाए। इन कैमरों में बाघ तो कैद नही हो सका लेकिन एक तेंदुआ इन कैमरों में कैद हुआ है। तीन दिन पहले कोनापिंडरई गांव के एक किसान पर खेत में काम करते समय बाघ ने हमला किया था। हमले में घायल किसान की मौत हो गई है।

किसान की मौत के बाद वन विभाग ने बाघ के लिए क्षेत्र में पांच कैमरे लगाए हैं। वन विभाग के कैमरों की जांच सोमवार को की गई तो पता चला की इस क्षेत्र में एक नर बाघ के अलावा एक तेंदुआ भी मौजूद है। रविवार की रात नदी के आस-पास कैमरे में तेंदुआ की चहलकदमी कैद हुई है। इस संबंध में वन अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में तेंदुआ और बाघ दोनों मौजूद हैं। नर बाघ की लोकेशन पहले से ही नदी के पास दर्ज की जा चुकी है। 

किसान का शिकार, दो वन्य जीव फिर भी नही पंहुचे अधिकारी 
पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन में स्थित ग्रांम कोनापिंडरई में एक किसान के शिकार होने के बाद बाघ की लोकेशन मिली थी। अब इसी क्षेत्र में तेंदुआ की लोकेशन भी मिली है। दोनों ही वन्य प्राणी शिकारी हैं। फिर भी पेंच नेशनल पार्क का अमला अब तक कोनापिंडरई क्षेत्र में नही पंहुचा है। कोई बड़ा अधिकारी अब तक यहां नही आया। एसडीओ भारती ठाकरे ने भी एक दिन निरिक्षण करने के बाद इस क्षेत्र की सुध नही ली है। पेंच पार्क के अधिकारियों ने अधिनस्थ कर्मचारियों पर इस मामले की जांच छोड़ दी है। 

दहशत में रह रहे ग्रामीण, अब तेंदुए की भी चिंता 
ग्राम कोनापिंडरई से लेकर हलाल और चौरई के हिर्री औरिया सहित लगभग आधा दर्जन ग्रामों के ग्रामीण दहशत में हैं। बाघ ने पहले ही एक किसान का शिकार कर लिया और उसकी मौत हो गई। अब वन विभाग के कैमरों में तेंदुआ भी नजर आया है। दो दो हिंसक वन्य प्राणियों की आमद से ग्रामीणों की दहशत बड़ गई है। पेंच प्रबंधन ने भी अब तक इन ग्रामीणों की सुरक्षा के कोई कदम नही उठाए हैं। केवल मुनादी कर उन्हे सचेत रहने की सीख दी गई है। 

Created On :   15 May 2018 1:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story