- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोराडी पावर स्टेशन के अधीक्षक...
कोराडी पावर स्टेशन के अधीक्षक अभियंता बचे

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मानेवाड़ा रोड स्थित तुकड़ोजी चौक में एक एंबेसडर कार में आग लग गई। हादसे में कार जलकर खाक हो गई। उसमें सवार कोराड़ी पावर स्टेशन के अधीक्षक अभियंता शिरीष वाघ और उनके ड्राइवर प्रमोद सदाशिव वैद्य बाल-बाल बच गए। घटना शनिवार की सुबह करीब 9.44 बजे हुई। दमकल विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फ्रेंड्स कॉलोनी काटोल रोड निवासी प्रमोद वैद्य कोराड़ी पावर स्टेशन के अधीक्षक अभियंता शिरीष वाघ के कार का ड्राइवर है। वह शनिवार को सुबह शिरीष वाघ को उनके घर महालक्ष्मीनगर (हुडकेश्वर इलाके) से एंबेसडर कार (क्रमांक एम एच 40 ए-5489) में लेकर कोराडी पावर स्टेशन के ऑफिस के लिए निकला। सिगनल लाल होने के कारण वैद्य ने तुकड़ोजी चौक पर कार रोक दी। कार रुकने के बाद अचानक बंद पड़ गई। कार बंद क्यों पड़ी, यह जानने के लिए वैद्य ने बोनट खोलने के लिए बटन दबाया, लेकिन बोनट नहीं खुली। तभी वैद्य को बोनट के अंदर से धुआं उठता दिखा। वैद्य ने सतर्कता दिखाते हुए शिरीष वाघ से कहा कि साहब आप नीचे उतर जाओ। खुद वैद्य भी कार से उतरकर दूर खड़ा हो गया। इतने ही देर में बोनट से आग की लपटें उठने लगीं।
दमकल विभाग ने दिखाई तत्परता : चौराहे पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन पेट्रोल-कार होने से आग भभक उठी। देखते ही देखते पूरी कार आग की लपटाें में घिर गई। पुलिसकर्मियों को आग पर काबू पाने की कोशिश करता देखकर कार चालक प्रमोद वैद्य ने दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल के एक वाहन ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस तत्परता के कारण कार के चारों पहिए जलने से बच गए। कार से जल्द उतरने के कारण दोनों की जान बच गई। घटना के बारे में पता चलने पर वाघ के परिवार घबरा गए थे। वाघ और उनके ड्राइवर के सकुशल होने की जानकारी मिलने पर परिवार ने राहत भरी सांस ली।
शासकीय विभाग में चल रही एंबेसडर कारें
शहर के शासकीय विभाग में आज भी कई अधिकारी पुरानी एंबेसडर कारों में आने-जाने के लिए मजबूर हैं। समयावधि समाप्त हो जाने के बाद भी ये कारें बेधड़क चल रही हैं। सूत्रों की मानें तो काेराडी पावर स्टेशन के अधीक्षक अभियंता जिस एंबेसडर कार से आना-जाना करते थे, वह करीब 16 वर्ष पुरानी थी।
Created On :   13 Nov 2022 7:16 PM IST