- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- खड़े ट्रक से टकराई कार, आरक्षक समेत...
खड़े ट्रक से टकराई कार, आरक्षक समेत दो की मौत

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/परासिया । बड़कुही रोड चांदामेटा में तेज रफ्तार कार गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि घटना स्थल पर ही कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चांदामेटा थाना में पदस्थ आरक्षक जयप्रकाश रघुवंशी और दूसरा चांदामेटा भंडारिया निवासी शिव जावरे था। थाना जुन्नारदेव से कुछ दिनों पूर्व ही आरक्षक रघुवंशी स्थानांतरण होकर चांदामेटा आया था। वहीं उसका परिवार जुन्नारदेव में ही निवासरत था। रात को वह कार से ड्यूटी के लिए घर से थाना आ रहा था। रास्ते में वे हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर चांदामेटा सहित आसपास थाना क्षेत्र की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच गई थी। शुक्रवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपें गए।
एम्बुलेंस हादसे में डॉक्टर समेत छह घायल
सिविल अस्पताल सौंसर की एम्बुलेंस सिल्लेवानी घाट पर सड़क किनारे दीवार से जा टकराई। गुरुवार रात हुए इस हादसे में एक डॉक्टर समेत स्टॉफ के छह सदस्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे दूसरे वाहन से घायलों को अस्पताल लाकर इलाज दिया गया। बताया जा रहा है कि एम्बुलेस छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके के काफिले में शामिल थी। गुरुवार की रात्रि 12 बजे छिंदवाड़ा से लौटते वक्त एम्बुलेस अनियंत्रित होकर घाट में सड़क किनारे सुरक्षा दीवार से जा टकराई। बताया जाता है कि एम्बुलेस के ब्रेक फेल हो गए थे। घायलों में चालक भास्कर रंगारे, डॉ. राघवेंद्र सिंह, स्टॉफ में मनोहर वडसकर, राजेश तिवारी, दिव्या नेरकर, सदाशिव धुर्वे, सुनील सेलुकर को चोटें आईं हैं।
Created On :   29 Aug 2020 3:25 PM IST