- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पुलिया से नदी में गिरी कार, दो...
पुलिया से नदी में गिरी कार, दो बच्चों सहित पांच घायल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सोमवार को दोपहर एक बजे नेशनल हाईवे 69 पर इटारसी के समीप छिंदवाड़ा से जा रही कार केसला की सूखी नदी में 20 फिट नीचे गिरकर पलट गई। जिसमें सवार दो बच्चों सहित पांच लोग कार में फंस गए। वे मदद के लिए आवाज लगाने लगे, इस बीच आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। घायलों को 108 एंबुलेंस सुखतवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। शाम पांच बजे क्रे्रन बुलवाकर पुलिया में गिरी कार निकलवाई गई।
मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा निवासी मोबाइल व्यवसायी रोशन शेख अपने परिवार के साथ कार नंबर एमपी 28 सीए 2006 से भोपाल एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इटारसी के पास केसला नदी के पुल पर अचानक सामने से ट्रक आ जाने से कार नदी में गिरकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार रोशन शेख उनकी पत्नी रुबीना 30 वर्ष, बेटा फैजान शेख 10 वर्ष, शहजान 7 वर्ष तथा चालक अमित चौहान को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि पुलिया के नीचे नदी में ढाई फिट पानी होने से कार सवार डूबने से बच गए। हादसे में रोशन शेख को कंधे में चोट आई, उनकी पत्नी रुबीना भी मामूली घायल हो गई। दोनों को सुखतवा अस्पताल में भर्ती कराया गया। रोशन शेख ने बताया कि घटना के समय उनकी पत्नी व बच्चे नींद में थे। पत्नी को मामूली चोट आईं। दोनों बच्चे सुरक्षित है। उपचार के बाद सभी को दूसरे वाहन से छिंदवाड़ा भेज दिया गया।
क्या कहा कार चालक ने
ड्राइवर अमित ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे रास्ते में केसला के पास पुलिया को हम पार करने वाले ही थे कि उससे पहले सामने से एक ट्रक आ गया। कार को नियंत्रित कर साइड लगाते उससे पहले ही नदी में गिर गई।
पुलिया पर न रैलिंग है और न बोर्ड
नेशनल हाईवे की इस पुलिया पर न ही रैलिंग लगी है और न ही कोई साइन बोर्ड। जिससे आए दिन पुलिया 15 फीट संकरी होने से कार,ट्रक, बाइकों के हादसे होते रहते हैं। दो साल पहले सुखतवा के बाइक सवार दंपती की पुलिया के पास मौत हो चुकी है।
.jpeg)
Created On :   26 Dec 2017 1:07 PM IST