- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अस्पताल में भर्ती होने के बाद केयर...
अस्पताल में भर्ती होने के बाद केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने नही किया कैशलेस
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। अस्पताल में कैशलेस यह कहते हुए नही किया की बाद में बिल सम्मेट करने पर हम भुगतान करेंगे। सारे बिल व अस्पताल की रिपोर्ट बीमा कंपनी में जमा की तो उसमें अनेक प्रकार की खामियां निकाली गई और यह कहते हुए नो क्लेम कर दिया कि आपको को अस्पताल में नही घर पर इलाज कराने की जरूरत थी। हेल्थ बीमा क्लेम न देना पड़े इसके लिए अनेक प्रकार के गोलमाल बीमा कंपनी के ब्रांच अधिकारियों से लेकर क्लेम डिपार्टमेंट, सर्वेयर टीम के सदस्यों के द्वारा किया गया। अनेक प्रकार से पॉलिसी धारको के साथ खेल किया जा रहा है और किसी तरह का सहयोग बीमा कंपनी के द्वारा नही दिया जा रहा है। यह भी आरोप है कि कंज्यूमर कोर्ट का नोटिस पहुंचते ही बीमा कंपनी के जिम्मेदारों द्वारा अनेक प्रकार सेदबाव बनाया जा रहा है। पीडि़त काफी परेशान है और इसकी शिकायत भी लगातार कर रहे है।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ-
इस तरह की समस्या यदि आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर, जबलपुर के मोबाइल नंबर -9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
सारे दस्तावेज देने के बाद भी नही किया जा रहा भुगतान-
पीपी कॉलोनी निवासी साक्षी शर्मा सडक हादसे में बुरी तरह घायल हो गई थी। पिता राजकुमार ने बेटी को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। इलाज के दौरान केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का कैशलेस कार्ड दिया तो बीमा कंपनी ने बिल सम्मेट करने पर सारा भुगतान करने का दावा किया गया था। हादसे का शिकार हुई साक्षी के इलाज का पूरा भुगतान पिता ने अस्पताल में जमा किया और उसके बाद सारे बिल व रिपोर्ट बीमा कंपनी में सम्मेट किए गए तो बीमा कंपनी के क्लेम डिपार्टमेंट ने अनेक क्वेरी निकाली। बीमित ने सत्यापित कराकर जब बीमा कंपनी में पूरा मामला फिर सम्मेट किया तो जल्द भुगतान कराने का दावा किया गया पर महीनो बीत गए पर आज तक बीमा कंपनी क्लेम देने राजी नही हो रही है। पॉलिसी धारक को लगातार परेशान किया जा रहा है। बीमित के द्वारा लगातार कंपनी से संपर्क कर रहे है पर वहां से किसी भी तरह का जवाब बीमा कंपनी के द्वारा नही दिया जा रहा है। बीमित की मांग है कि एजेंट, ब्रांच के अधिकारी व बीमा कंपनी के प्रबंधक के विरुद्ध प्रशासन एक्शन लेता है तो जल्द ही आम लोगों को राहत मिलना शुरू हो जाएंगी। वहीं बीमा कंपनी के राजीव सिंह, देवव्रत चौधरी से संपर्क किया गया उनका कहना था कि हम परीक्षण कराकर जल्द ही भुगतान करा देगे।
Created On :   23 May 2022 4:06 PM IST