- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी नही दे...
केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी नही दे रही इलाज का भुगतान
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। बीमा कंपनियों से अब आम जनता का विश्वास उठने लगा हैं। बीमा कंपनी जिस तरह का बर्ताव अपने पॉलिसी धारकों के साथ कर रही है उससे बीमित प्रताडित हो रहे है और उन्हें मानसिक अघात भी हो रहा है कि हमने बीमा क्यों कराया था। बीमा लेने वाले कह रहे है कि हमसे पैसा जमा कराया और हमे हर इंश्योरेंस कंपनी चोरो की नजर से देख रही है। तरह-तरह की खामियां निकालकर कई तरह के आरोप लगाते हुए बीमा क्लेम देने से इंकार कर रही है। पॉलिसी धारको का आरोप है कि बीमा कंपनी अब मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रही है और अपमानित भी। इनके विरुद्ध जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त कदम उठाना चाहिए पर वे भी बीमा कंपनी के गोलमाल को नजर अंदाज कर रहे है।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ-
इस तरह की समस्या यदि आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर, जबलपुर के मोबाइल नंबर -9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
बीपी का हवाला देकर बीमित का केस कर दिया क्लोज-
अधारताल कटरा निवासी मो.हबीब खान ने बताया कि केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा की पॉलिसी ली थी। बीमा कंपनी के द्वारा बताया गया था कि हम सारी बीमारियों को कवर करते हैं। दो साल से वे उक्त पॉलिसी को चलाते आ रहे है। अप्रैल माह में पत्नी जैतून बी का स्वास्थ्य खराब हो गया था। स्वास्थ्य खराब होने के कारण गोलछा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। परीक्षण पता चला की पत्नी को कोरोना हो गया हैं। वहां पर लंबे समय तक इलाज चला और इलाज के दौरान 1 लाख से अधिक खर्च हुआ। बीमा कंपनी ने इलाज के दौरान कैशलेस नही किया। कैशलेस नही किए जाने के कारण पूरा भुगतान उन्हें अपने पास से जमा करना पड़ा था। बीमा कंपनी में अस्पताल की रिपोर्ट व सारे बिल जब सम्मेट किए गए तो अनेक प्रकार से उसमें खामियां निकाली गई थी। अस्पताल से दोबारा सत्यापित कराकर जब बीमा कंपनी में बिल सम्मेट किए गए तो जिम्मेदार जल्द भुगतान का आश्वासन देते रहे पर अचानक बीपी की बीमारी का हवाला देकर कोरोना के इलाज के सारे भुगतान को करने से इंकार कर दिया गया और उसके बाद से बीमा अधिकारी पॉलिसी धारक को कोई जवाब नही दे रहे है, जबकि वह सारे दस्तावेज उन्हें भेज चुके है कि किसी तरह की बीमारी नही थी। वहीं केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों से बात की गई तो उनके द्वारा किसी भी तरह का सही उत्तर नही दिया गया।
Created On :   13 May 2022 5:32 PM IST